आबूरोड में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली कई लोगों की जान, महिला को 300 फीट तक घसीटा
राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दलपत कुमार, उनकी पत्नी सीमा, और बेटी रुचिका को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से कार के नीचे फंसे घायलों को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, जबकि एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना दोपहर करीब 3 बजे आकराभट्टा इलाके में हुई, जब एक अनियंत्रित कार गलत साइड से आकर एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दलपत कुमार, उनकी पत्नी सीमा प्रजापत और उनकी आठ वर्षीय बेटी रुचिका बुरी तरह घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- दिवाली पर घर की जगह हाईटेंशन टावर पर चढ़ने को मजबूर, बेबस मजदूर की कहानी, जानें हैरान करने वाला मामला
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
स्थानीय पार्षद सुरेश बंजारा के अनुसार, दलपत कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ पास के जनरल स्टोर से सामान लेने रुके थे। उनकी पत्नी सीमा बाइक से उतर ही रही थीं कि अचानक आबूरोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर के बाद दलपत और उनकी बेटी दूर जा गिरे, लेकिन सीमा कार के नीचे फंस गईं। कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और सीमा को करीब 300 फीट तक घसीटते हुए आगे बढ़ा।
कार में फंसी थी महिला
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत अस्पताल के पास पहुंचे और कार के नीचे फंसी सीमा को निकालने के लिए कार को पलटा। उन्हें गंभीर हालत में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल दलपत, उनकी पत्नी और बेटी को भी तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हादसे में आई गंभीर चोटें
सूचना मिलते ही सदर थाने के एएसआई रमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए घायलों से बातचीत की। एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में दलपत कुमार (38), उनकी पत्नी सीमा (35), और उनकी पुत्री रुचिका (8) को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पालनपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में सड़क किनारे खड़ी लक्ष्मी बंजारा और उनके छोटे बेटे को भी मामूली चोटें आईं, जिनका उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।