Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में गरजा सरकार का बुलडोजर, इन जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

Bulldozer Action in Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार अतिक्रमण हटाने को लेकर फुल एक्शन मोड नजर आ रही है। कई जिलों में सरकार का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण को धवस्त करने पहुंचा।

राजस्थान में गरजा सरकार का बुलडोजर, इन जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

Bulldozer Action in Rajasthan: राजस्थान में अवैध अतिक्रमण को लेकर भजनलाल सरकार फुल एक्शन में है। अवैध अतिक्रमण धवस्त करने की लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार तड़के अलवर जिले के सिलीसेढ़ से जय समंद के बहाव क्षेत्र में ऐसी ही एक कार्रवाई की जा रही है, जिसमें 16 अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना है।

मौके पर कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर, उपखंड अधिकारी प्रतीक जूईकर, तहसीलदार, सिंचाई विभाग के अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं, और पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।

अतिक्रमणकारियों को मिला नोटिस

अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान आस पास के सभी लोग मौके पर मौजूद रहें। वहीं इस मामले में भवन मालिकों का कहना है कि यहां पर उन्हें स्वीकृति मिली हुई है। लेकिन, बहाव क्षेत्र के ये अतिक्रमण हैं जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में उपखंड अधिकारी प्रतीक जूईकर ने बताया कि सिंचाई विभाग ने जिन अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया है, आज उनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

अतिक्रमण की मॉनिटरिंग की जाएगी

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से 3 महीने में अतिक्रमण मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे कोई आगे अवैध निर्माण नहीं हो। इधर सिंचाई विभाग के एक्शन संजय खत्री ने बताया कि किसी भी अतिक्रमण को नहीं छोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में पक्के निर्माणों को हटाया जा रहा है, इसमें होटल-मकान आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि प्रशासन ने कई अलग अलग जगहों को चिन्हित किया है। जहां अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई की जाएगी।