Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ajmer News: आफत बन कर बरस रहे मेघ, हालात इस कदम खराब कि प्रशासन ने कर दी स्कूल की छुट्टी 

भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इस दौरान स्कूलों में छात्रों की छुट्टी रहेगी। हालांकि बाकी स्टाफ अपने निर्धारित समय पर स्कूल में मौजूद रहेगा।

Ajmer News: आफत बन कर बरस रहे मेघ, हालात इस कदम खराब कि प्रशासन ने कर दी स्कूल की छुट्टी 

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण राज्य के कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़िये - Sawai Madhopur: किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए बयान पर कहा 'वो किसी का भी कर सकते हैं अपमान'

स्कूलों में छुट्टी घोषित
भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इस दौरान स्कूलों में छात्रों की छुट्टी रहेगी। हालांकि बाकी स्टाफ अपने निर्धारित समय पर स्कूल में मौजूद रहेगा।

अजमेर कलक्ट्रेट ने आदेश जारी किया

अजमेर कलक्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा कि मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने 12 सितंबर को जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश घोषित करना जरूरी है। जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक अध्ययनरत के छात्रों का अवकाश घोषित किया गया। इसलिए जिले के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 सितंबर को बंद रहेंगे। आदेश के मुताबिक यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। अन्य स्टाफ निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3-4 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने और भारी बारिश की संभावना है। 12-13 सितंबर को भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहेगी।

इसके अलावा 14-15 सितंबर तक राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है और सीमावर्ती इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।