Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ajmer News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘अजमेर दरगाह’ में होगा ऐसा इंतजाम, जो उड़ा देगा आपके होश, जानें एक क्लिक में

दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज के सेवादार सैयद अफसान चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में लंगर का आयोजन किया जाएगा।

Ajmer News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘अजमेर दरगाह’ में होगा ऐसा इंतजाम, जो उड़ा देगा आपके होश, जानें एक क्लिक में

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। मोदी के जन्मदिन के लिए प्रशंसक और समर्थक खास तैयारियां कर रहे हैं। इसी क्रम में अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन की ओर से लंगर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। दरगाह में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी देग में चार हजार किलो मीठे चावल पकाए जाएंगे।

इसे भी पढ़िये - Ajmer के मौलाना ने दिया भड़काऊ बयान, सोशल मीडिया पर छिड़ा कोहराम, सबकुछ जानें

पीएम मोदी के जन्मदिन पर लंगर

दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज के सेवादार सैयद अफसान चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में लंगर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दरगाह में एक बड़ी कड़ाही में मीठे चावल बनाए जाएंगे। 500 साल से बड़ी कड़ाही में सिर्फ शाकाहारी खाना ही पकाया जाता रहा है।

चिश्ती ने बताया कि मीठे चावल को 4000 किलो चावल, चीनी, देसी घी, केसर और सूखे मेवों के साथ एक बड़ी कड़ाही में पारंपरिक तरीके से पकाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दरगाह में इबादत के बाद यह मीठा चावल जायरीन और आसपास की बस्तियों में भी भेजा जाएगा।

इतिहास में पहली बार होगा आयोजन
खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने बताया कि भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री के लिए दरगाह में बड़ा कड़ाही पकाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दरगाह में मौजूद बड़ा कड़ाही दुनिया का सबसे बड़ा बर्तन है।

शुद्ध शाकाहारी मीठे चावल पकेंगे
उन्होंने बताया कि दरगाह में मौजूद छोटे-बड़े कड़ाहों के अलावा लंगर के खाने में मौजूद कड़ाहों में सदियों से शाकाहारी खाना ही पकाया जाता रहा है। इन कड़ाहों में पकाए जाने वाले शाकाहारी भोजन में प्याज और लहसुन का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
चिश्ती ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह देश-दुनिया में सौहार्द की मिसाल है। यहां हर धर्म के लोग आते हैं। इन बर्तनों में पका हुआ प्रसाद लंगर में मिलता है। उन्होंने बताया कि इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन की ओर से दरगाह शरीफ में इस लंगर का आयोजन होगा।

प्रधानमंत्री मोदी की कुशलता के लिए विशेष प्रार्थना
खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने बताया कि 17 सितंबर को ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किये जायेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और सलामती के लिए दुआ की जायेगी। साथ ही देश में अमन-चैन, खुशहाली और दुनिया में भारत की परचम लहराने के लिए प्रार्थना की जाएगी।