Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 20 दिन में दूसरी बार शरारती तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई घटना

भरतपुर के डीग जिले में अंबेडकर प्रतिमा को दूसरी बार तोड़ा गया! शरारती तत्वों ने रात में मूर्ति की उंगली तोड़ दी,घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हुई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Rajasthan News: 20 दिन में दूसरी बार शरारती तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई घटना

राजस्थान के भरतपुर रेंज के डीग जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां कामां इलाके में एक बार फिर शरारती तत्वों ने बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दी। जब सुबह स्थानीय लोगों को जानकारी मिली तो आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो दिखाई दिया कि एक शख्स रात में करीब 3 बजे के करीब अंबेडकर पार्क के अंदर दाखिल हुआ और पत्थर से मूर्ति की उंगली तोड़ दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीयों ने टाय जलाकर विरोध-प्रदर्शन दर्ज कराया। 

ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: चालबाज पाकिस्तान ने किया ऐसा काम होने लगी फिर से थू-थू, इंडियन आर्मी ने किया मंसूबों को नाकाम, पढ़ें एक

20 दिनों के अंदर ये दूसरी घटना

बता दें, बीते 22 अगस्त को भी एक युवक ने बाबा साहब की मूर्ति खंडिड कर दी थी। जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में एक युवक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते नजर आ रहा था हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये थे। उन्होंने कहा था कि अंबेडकर पार्क के पास जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और मूर्ति के चारों तरफ जाल लगाया जाए। जिसके बाद सीसीटीवी तो लगा दिये गए लेकिन जाल लगाने की जहमत प्रशासन ने नहीं उठाई। 

दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम

वहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज के मुताबिक कामां इलाके के जुरहरा रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में रात 3 बजे के करीब दो युवक पार्क में घुसते हैं। एक व्यक्ति बाहर खड़ा रहता है जबकि दूसरा दीवार फांदकर पार्क के अंदर जाता है और ईंट से अंबेडकर प्रतिमा की उंगली तोड़ देता है। वहीं जब सुबह लोग पार्क पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। अंबेडकर की मूर्ति खंडित होने की जानकारी जैसे पुलिस को दी गई। मौके पर आला-अधिकारी पहुंच गए और जांच पड़ताल की गई। पुलिस का कहना है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।