Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बाड़मेर में 24 साल के युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दी जान, मरने से पहले लगाया स्टेटस लिखा- परिवार के साथ हो इंसाफ

बाड़मेर जिले के सदर थानातर्गत के धने का तला गांव निवासी आरएलपी कार्यकर्ता कंवराराम ने बुधवार रात को एक बजे टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली,घटना के बाद सोशल मीडिया पर मृतक की लिखा सुसाइड नोट और सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस वायरल हो रहा है। सुसाइड नोट में मृतक ने आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल और बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल से परिवार का सहयोग और न्याय दिलाने की मांग की है। 

बाड़मेर में 24 साल के युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दी जान, मरने से पहले लगाया स्टेटस लिखा- परिवार के साथ हो इंसाफ
बाड़मेर में 24 साल के युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दी जान, मरने से पहले लगाया स्टेटस लिखा- परिवार के साथ हो इंसाफ

बाड़मेर जिले के सदर थानातर्गत के धने का तला गांव निवासी आरएलपी कार्यकर्ता कंवराराम ने बुधवार रात को एक बजे टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली,घटना के बाद सोशल मीडिया पर मृतक की लिखा सुसाइड नोट और सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस वायरल हो रहा है। सुसाइड नोट में मृतक ने आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल और बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल से परिवार का सहयोग और न्याय दिलाने की मांग की है। 

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार को बाड़मेर की सदर थाना पुलिस को सूचना मिली की धन्ने का तला निवासी किराने और फैंसी स्टोर चलाने वाले एक युवक ने पानी से भरे टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरु की। मामला सामने आने बाद से ही सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि उसे उसका साढू व साला - परेशान करते थे। इन लोगो ने अनजान लड़कियों से फोन पर बात करवाई और फिर रिकार्डिंग - करके ब्लैकमेल करने लगे इस दौरान उससे पैसे भी ऐंठ लिए और जब वो अपने ससुराल गया तो उसके साथ मारपीट भी की उसका मोबाइल छीन कर ले गए।

आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस

मृतक कंवराराम ने आत्महत्या से पहले स्टेट्स लगाया कि मैं जा रहा हूं, जीने नहीं दे रही है दुनिया स्टेटस लगाने के बाद युवक गायब हो गया। जिसके बाद परिवार जनों ने तलाश शुरु की, तो दुकान से कुछ दूर स्थित पानी के टांके पर  2 मोबाइल व चाबियों रखी हुई मिली है। अंदर देखा तो युवक की लाश मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं सुसाइड नोट पुलिस को नही मिला

घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुसाइड नोट को लेकर मृतक के भाई लाभूराम ने पुष्टि की है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल सुसाइड नोट की जानकारी मिली है, लेकिन ऑरिजनल लेटर नहीं मिला है। इसकी जांच की जा रही है। सोशल मीडिया स्टेटस में लिखा 'जिंदगी में दो शब्द बोलना बहुत कठिन होता है, पहली बार किसी अनजान को Hi, आखिरी बार किसी अपने को Bye'

मृतक कंवराराम (24) पुत्र भैराराम बुधवार रात करीब 12 बजे क दुकान पर था। इसके बाद रात तक 1 बजे वह दुकान बंद करके टांके पर पहुंचा। टांके का ताला खोला और उसने अपने दो मोबाइल व दुकान की चाबी टांके के ऊपर रखी और खुद टांके में कूद गया। यह टांका धने का तला जहां किराणे की दुकान है, उससे करीब 100-150 मीटर दूर खेत में है। जब परिजनों ने सुबह पता किया और दुकान पर नहीं था, तो टांके पर उसके मोबाइल व चाबियां मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कंवराराम ने खुद के मोबाइल नंबर पर रात को 12.52 बजे स्टेट्स लगाया कि 'जिंदगी में दो शब्द बोलना बहुत कठिन होता है, पहली बार किसी अनजान को Hi आखिरी बार।

हनुमान बेनीवाल और सांसद उम्मेदाराम परिवार को इंसाफ दिलाएंगे

मृतक के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुसाइड लिखा हुआ है कि 'मैं आज दुनिया छोड़कर जा रहा हूं, दुनिया मुझे आगे जीने नहीं दे रही है। उसने सुसाइड नोट मैं साढू सगताराम गोरा मुझे ब्लैकमेल कर रहा है वो लड़कियों से बात करवाकर कॉल रिकार्ड करता है। मुझे धमकाता है उसके साथ हिम्मताराम सारण है, जो मेरा साला लगता है। इसने कई बार धमकियां दी। ससुराल गया तब हिम्मताराम व सगताराम दोनों ने मारपीट की। उसके पास से 40 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद भी धमकियां दे रहे थे कि छोड़ेंगे नहीं। 

हनुमान बेनीवाल और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल दिलाएंगे परिवार को न्याय

मृतक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता है और हनुमान बेनीवाल का फैन है। उसने ने सुसाइड नोट में लिखा की मुझे विश्वास है कि मेरे नेता हनुमान बेनीवाल मेरे परिवार के साथ इंसाफ करेंगे। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल मेरे परिवार का ध्यान रखेंगे। आएलपी परिवार पर मेरे को विश्वास है कि वो मेरे साथ थे और रहेगे।' पुलिस को सोशल मीडिया पर एक नोट मिला है, लेकिन ये किसके पास है। इसकी पड़ताल की जा रही है।

बेनीवाल ने बाड़मेर एसपी से की बात

हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा की आरएलपी कार्यकर्ता कंवराराम गेणा के आकस्मिक निधन के समाचार मिले है, जो दुखद है। संवेदनाएं परिवार के साथ है। कंवराराम की आत्महत्या से जुड़ा सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकरी मिली है। पुलिस इस सुसाइड नोट को गहनता से पड़ताल करके दिवंगत के परिजनों से वार्ता कर निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही के संबंध में बाड़मेर एसपी से भी बात कर निर्देश दिए है।

रिपोर्ट-सुधीर पाल