Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पास हुआ था 200 करोड़ का बजट, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के दूध को लेकर दिए निर्देश!

Diya Kumari: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले लगभग 36 लाख बच्चों को दूध उपलब्ध कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि बच्चों को हफ्तें में 3 दिन दूध मिले। साथ ही ये प्रक्रिया जल्दी पूरा की जाए। 

Diya Kumari: राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी लगातार प्रदेश की तमाम जरुरतों और योजनाओं के लेकर बैठकें करती हैं। बुधवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले लाखों बच्चों को लेकर एक बड़ा निर्देश जारी किया है। जो आम-जन के लिए काफी मददगार साबित होगा।

हफ्ते में तीन दिन बच्चों को मिलेगा दूध

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले लगभग 36 लाख बच्चों को दूध उपलब्ध कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि बच्चों को हफ्तें में 3 दिन दूध मिले। साथ ही ये प्रक्रिया जल्दी पूरा की जाए। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शासन सचिवालय में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आई सी डी एस) ओ पी बुनकर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें फिर लगाई Sachin Pilot ने दहाड़, राहुल गांधी के 'दुश्मनों' को दिया करारा जवाब, उठा दिल्ली तक सियासी तूफान

बजट में 200 करोड़ रुपए दिए गए

वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट के बिन्दु संख्या 88 में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को उचित पौष्टिक आहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध कराया जाना है। इसलिए खरीदे जाने वाले मिल्क पॉवडर पर 200 करोड रूपये सालाना खर्च किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त निदेशक मेघराज सिंह मीना, उपनिदेशक आईसीडीएस डॉ. मंजु यादव तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे थे।

रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी