Baran News: गांधी जयंती पर जिला कलक्टर ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, भजन और रामधुन का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी जी के प्रिय भजन और रामधुन गाए गए, जिसमें उपस्थित लोगों ने भाग लिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बारां जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमराज मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने भी गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़िये - Jodhpur News: बीजेपी नेत्री सूर्यकांता व्यास 'जीजी' को सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात
कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी जी के प्रिय भजन और रामधुन गाए गए, जिसमें उपस्थित लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
जिला कलक्टर ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी प्रदीप, राजेन्द्र, वतन एवं मनोज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, एसीईओ हरीशचन्द्र मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर, एसई डीआर क्षत्रिय, एसई एनएम बिलोटिया, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल, संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा, एलडीएम जनवेद मीना सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुमरन सिंह