Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा, लाखों युवाओं के लिए जश्न का माहौल!, जाने क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में राज्य में दस लाख भर्तियां करने का ऐलान किया गया है. इनमें से चार लाख सरकारी क्षेत्र में और छह लाख निजी क्षेत्र में होंगे।

भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा, लाखों युवाओं के लिए जश्न का माहौल!, जाने क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बजट घोषणाओं समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. सीएम ने अधिकारियों को युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़िए-Jaipur News: प्रोजेक्ट किशोरी कार्यक्रम में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, बालिका सशक्तीकरण के बारे में किया फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में राज्य में दस लाख भर्तियां करने का ऐलान किया गया है. इनमें से चार लाख सरकारी क्षेत्र में और छह लाख निजी क्षेत्र में होंगे। सभी विभाग इस घोषणा को ध्यान में रखकर कार्य करें।

प्रधानमंत्री की योजनाओं पर हुई चर्चा

भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएमओ की बैठक में अवैध खनन की रोकथाम, पीएम कुसुम योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, एक पेड़ मां के नाम अभियान, नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन और सार्वजनिक कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. सीएम ने साफ कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जाएं. इस पर फोकस कर काम शुरू किया जाना चाहिए।

युवाओं को कौशल विकास में दक्ष बनाना जरूरी है। उन्होंने अगले दस वर्षों में राज्य में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक ऊर्जा उत्पादन की योजना पर ध्यान देने की आवश्यकता भी जताई। सरकार ने तय किया है कि अगले दो से तीन साल में किसानों को दिन में बिजली हर हाल में मिलनी चाहिए. बैठक में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर जिले में एक आदर्श सोलर गांव बनाने की दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने को भी कहा गया. वृक्षारोपण अभियान के तहत राज्य में सात करोड़ पौधे लगाने और उनके पोषण पर भी चर्चा हुई. बैठक में दो हजार वन मित्र बनाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव विभाग आनंद कुमार एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं शासन सचिव उपस्थित थे।