Bharat Bandh 2024: राजस्थान में भारत बंद का बड़ा असर,स्कूल-कॉलेज की छुट्टी तो कई जिलों में इंटरनेट बाधित
Bharat Bandh 2024 Latest News Updates: सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर को शामिल करने के फैसले के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। राजस्थान में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्कूल-कॉलेज बंद रखने के साथ ही कई जिलों में इंटरनेट सेवा भी बाधित है।
अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। जिसका असर ज्यादातर राज्यों में देखने को मिल रहा है। वहीं राजस्थान में भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने जयपुर समेत कई शहरों में स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित किया है। जबकि किसी भी अफवाह से बचने के लिए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
राजस्थान के इन जिलों में स्कूल में बंद
उच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में भारत बंद को देखते हुए प्रशासन ने जयपुर समेत कई शहरों में स्कूल-कॉलेजों के साथ कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। जयपुर,श्रीगंगानगर, झुंझुनूं,जैसलमेर, दौसा-बीकानेर,अजमेर, भीलवाड़ा, टोंका,डीडवाना में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इन जिलों में इंटरनेट हुआ बंद
भारत बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। वहीं हाल ही में उदयपुर देवराज हत्याकांड के बाद इंटरनेट बंदी का समय बढ़ा दिया गया है। जबकि प्रशासन के आदेश पर करौली और भरतपुर में भी नेटबंदी की गई है। जबकि बसों की इंटरनेट सेवा आज बाधित रहेगी। दूसरी ओर जयपुर में भारत बंद का असर स्कूल-कॉलेज के साथ शराब की दुकानों पर दिख सकता है। प्रशासन ने इन्हें बंद रखने का निर्देश दिया है।
क्यों किया जा रहा भारत बंद ?
बता दें,ये निर्णय कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ लिया गया है। जब अदालत ने SC-ST कैटेगरी में क्रीमिलेयर को आरक्षण देने का फैसला लिया। कोर्ट ने कहा कि आरक्षण उन्हें ही मिलना चाहिए जिसे इसकी जरूरत है। अब इस फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ समिति की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसका समर्थन,सपा, बसपा जैसी बड़े राजनीतिक दलों ने भी किया।