Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान...'जहां बोलेंगे वहां ट्रांसफर कर देंगे'

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सरकार इस पर कोई रणनीति बना रही है या नहीं, इसको लेकर चर्चाएं हैं.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान...'जहां बोलेंगे वहां ट्रांसफर कर देंगे'

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सरकार इस पर कोई रणनीति बना रही है या नहीं, इसको लेकर चर्चाएं हैं. इस बीच प्रदेश के Education Minister  मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रांसफर पॉलिसी  को लेकर सरकार का रूख स्पष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़े- विधायक रविंद्र भाटी ने अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर उठाई आवाज, बोले-बुनियादी चीज़ों के लिए तरस रहा है सीमांत इलाका 

दरअसल, भाजपा विधायक पब्बाराम बिश्नोई  ने विधानसभा में थर्ड ग्रेड टीचर्स  के ट्रांसफर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार थर्ड ग्रेड टीचर्स शिक्षकों के तबादले की नीति बना रही है? इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक बड़ा बयान सामने आया है.

थर्ड ग्रेड टीचर्स  की तबादला नीति पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर  टालमटोल बयान देते नजर आ रहे है. उनका कहाना है, कि जो 100 प्रतिशत मूक बधिर और दिव्यांग हैं, वो जहां कहेंगे वहां ट्रांसफर कर देंगे. राजस्थान में हजारों की संख्या में शिक्षक नियुक्ति किए गए हैं. जो बिना किसी काम के नियुक्ति किए गए हैं, उन्हें निरस्त करेंगे. हालांकि उनका कहना है, कि जो दिव्यांग और लंबी बीमारी से पीड़ित हैं, उनका डेपुटेशन निरस्त नहीं किया जाएगा. लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला नीति पर शिक्षा मंत्री ने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया.

ये भी पढ़े- Budget 2024: बजट को लेकर राजस्थान कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई सामने, टीकाराम जूली बोले- सरकार बचाने का बजट 

थर्ड ग्रेड टीचर्स  के तबादले आखिरी बार वसुंधरा सरकार में हुए थे. उसके बाद से शिक्षक ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. बहरआल अब लगता है कि उन्हें और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने बयान में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर कुछ भी ठोस बात नहीं कही है.