राजस्थान की पगड़ी ऊंची करने का किया 'बिट्टू' ने वादा, आखिर कौन है ये, एक क्लिक में जानें सबकुछ
राज्यसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे।
भाजपा ने तीन सितंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से और जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से मैदान में उतारा है। पार्टी ने ओडिशा से पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता और हरियाणा से पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी को मैदान में उतारा है। ये दोनों नेता हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/0TFtIv3t9c
— BJP (@BJP4India) August 20, 2024
इसे भी पढ़िये - जालौर में दिखा भारत बंद का असर, निकाली रैली और सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
राज्यसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राजस्थान मेरा ऋणी रहेगा और मैं पंजाब और राजस्थान की पगड़ी पर दाग नहीं लगने दूंगा। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार भी जताया।
नामांकन के बाद क्या बोले रवनीत सिंह बिट्टू
राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विशेष रूप से भजन लाल शर्मा... सभी मंत्रियों, विधायकों का धन्यवाद करता हूं। राजस्थान के विधायकों ने मुझे जो प्यार दिया है, उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं... अन्य दलों ने अभी तक यहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, इसलिए भाजपा ने यहां बड़े अंतर से जीत हासिल की है... पंजाब मेरी जन्मभूमि है और राजस्थान मेरी कर्मभूमि है... मेरे पास जो मंत्रालय है, उसमें काम की कोई कमी नहीं होगी... मैं राजस्थान की पगड़ी को और भी ऊंचा करूंगा और ऐसा कभी नहीं आएगा जब उस पगड़ी पर दाग लगे।
कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा सदस्यता से दिया था इस्तीफा
राजस्थान में खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होगा। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण यह सीट खाली हुई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्यसभा उपचुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 27 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।