मोदी के मिशन-25 में रही कसर तो राजस्थान में घट जाएगा नेताओं का कद ?
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. प्रदेश में दो चरणों में 25 सीटों पर मतदान हुआ. 19 अप्रैल को पहले चरण और 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ. अब हर किसी को इंतजार है तो परिणामों का. प्रत्याशियों के साथ कैबिनेट मंत्रियों को अपने क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर परिणामों का इंतजार है.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. प्रदेश में दो चरणों में 25 सीटों पर मतदान हुआ. 19 अप्रैल को पहले चरण और 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ. अब हर किसी को इंतजार है तो परिणामों का. प्रत्याशियों के साथ कैबिनेट मंत्रियों को अपने क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर परिणामों का इंतजार है.
ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद प्रदेश कैबिनेट में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का दोबारा नए सिरे से गठन होगा. कई दिग्गजों की मंत्री पद से छुट्टी भी तय मानी जा रही है.
भजनलाल के माध्यम से 2 डिप्टी सीएम और 21 कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को ये साफ किया गया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की जीत बड़े अंतर से होनी चाहिए. इसी तर्ज पर 23 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.
इसलिए अब लोकसभा चुनाव का कैबिनेट मंत्रियों के लिए भी काफी अहम है. कहा जा रहा है कि जिस विधासभा क्षेत्र के प्रत्याशी की हार होगी उन मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है.
सूत्र बताते हैं कि यह भी कहा जा रहा था कि खुद सीएम भजनलाल शर्मा की भी कुर्सी जा सकती है. माना जा रहा है कि इस वजह से ही सीएम ने लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वह न केवल राजस्थान बल्कि प्रदेश के बाहर भी बीजेपी के अभियानों का हिस्सा बन रहे हैं. वहीं दूसरी ओर खुद पीएम मोदी भजनलाल शर्मा के काम की तारीफ कर चुके हैं.
किरोड़ी लाल मीणा पर भी नजर
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान मंत्री पद छोड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया था. दौसा के महुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर महुआ से बीजेपी नहीं जीती तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे.