Churu News: जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने संभाला पदभार, कुर्सी पर बैठते ही बोले ऐसी बात हर तरफ वाह-वाही, जानिए
जिला कलेक्टर सुराणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतरीन बना कर आम लोगों को समुचित लाभ दिलवाना रहेगा।
चूरू में नवनियुक्त जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित आपणी योजना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
इसे भी पढ़िये - Jaipur News: नया सैनिक स्कूल राज्य के देशभक्त युवाओं के लिए वरदान : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, रक्षा मंत्री ने दी सौगात
मीडिया को बात करते हुए जिला कलेक्टर सुराणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतरीन बना कर आम लोगों को समुचित लाभ दिलवाना रहेगा। साथ ही वे बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति के लिए भी कार्य करेंगे। वे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याओं का समुचित समाधान करने का प्रयास करेंगे।
जिला कलेक्टर को सलामी
इस मौके पर एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार महावीर सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, पीएचईडी एसई (प्रोजेक्ट) राम मूर्ति, एपीआरओ मनीष कुमार, दीपक शर्मा, रघुनंदन शर्मा, लेखाकार तुलछाराम, सहकारिता एमडी मदनलाल, गौरव शर्मा, सुनील बुडानिया, गोविंद राहड़, दुलीचंद सोनी, फरियाद खान, किशन सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों ने जिला कलक्टर सुराणा का स्वागत किया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी।
रिपोर्ट - सुमरन सिंह