Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: चूरू प्रिमियर लीग का समापन, कायमसर को हराकर बिसाउ बनी विजेता

चूरू के सैठानी जोहड़ा मैदान में प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। फाइनल मुकाबले में बिसाउ ने कायमसर को हराकर विजेता का खिताब जीता। बिसाउ टीम को ₹31,000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि कायमसर उपविजेता रही। 

Churu News: चूरू प्रिमियर लीग का समापन, कायमसर को हराकर बिसाउ बनी विजेता

चूरू जिला मुख्यालय स्थित सैठानी जोहड़ा मैदान में मंगलवार को प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबला बिसाउ और कायमसर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बिसाउ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। बिसाउ टीम को पुरस्कारस्वरूप ₹31,000 नकद राशि और एक ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता कायमसर को ₹15,000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- Rajasthan की लोक संगीत यात्रा 2 से 6 अक्टूबर तक होगी आयोजित, ग्रैमी अवार्ड भी होंगे शामिल

बिसाउ टीम के जयसिंह बने मैन ऑफ द सीरीज

इस प्रतियोगिता में बिसाउ टीम के जयसिंह को "मैन ऑफ द सीरीज" चुना गया, जिनका पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्हें ₹2,100 और एक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता शाहीद खान (सोनू पार्षद) ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और उनकी प्रतिभा निखरती है।

खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दी बधाई 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर कौम काजियान और समाजसेवी संजय भाटी थे, जिन्होंने खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेल में ईमानदारी और अनुशासन का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर ने की, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

इस आयोजन के अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों में बाबू मंत्री, तोफिक खान, आबीद जाबासरिया और इस्माईल भाटी शामिल थे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

अन्य खेल प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित 

समारोह के दौरान खिलाड़ियों और अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों और दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से आयोजन स्थल पर खासा उत्साह देखा गया। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता रहे।