युवक की टक्कर मारकर हत्या करने का मामला, पुलिस ने की ताबड़- तोड़ कार्रवाई, भाई ने रिपोर्ट में लगाया था ये आरोप
बाइक पर सवार तीन लोग मैच देखने के लिए मलकासर से ब्याला गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते चार-पांच लोग पिकअप में सवार होकर आए और बाइक में टक्कर मारकर मौके से भाग गए
सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव मालकसर और बायला जाने वाली मुख्य सड़क पर जानबूझकर टक्कर मारकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
ये भी पढ़िए- हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, चालक हुआ फरार
सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव मालकसर से बायला जाने वाली मुख्य सड़क पर चुन्नीलाल, संतलाल, प्रेम प्रकाश, राकेश फंडर, रोहिताश ने आपसी रंजिश को लेकर मालकसर गांव के अशोक बेरड़ (24) के जानबुझकर मोटर साईकिल के पिकअप गाड़ी से टक्कर मारकर 15 अगस्त को घायल कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट बड़े भाई रणवीर ने पुलिस थाना भानीपुरा में दर्ज करवाई थी।
भानीपुरा थाना अधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि इस मामले में अभी मेलूसर बीकान के राकेश फंडर पुत्र कालूराम को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था। इसके बाद इस मामले में खुलासा हुआ कि अशोक की हत्या करने में मुख्य साजिशकर्ता मालकसर गांव का चुन्नीलाल बैरड ने षड़यंत्र रचकर अपने नाबालिक भांजा तथा उनके परिचित राकेश फंडर मेलूसर बीकान, कैलाश सारण के साथ मिलकर हत्या की थी।
इस मामले में मुख्य साजिश कर्ता मालकसर निवासी चुन्नीलाल पुत्र केशराराम जाट, कैलाश पुत्र रामकरण जाट निवासी कानडवास को गिरफ्तार किया है। मामले में एक नाबालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। मामले के खुलासे को लेकर भानीपुरा पुलिस द्वारा लगातार मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में दबिश दी जा रही थी। थानाधिकारी रायसिंह, हेड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल कुलदीप आदि पुलिस टीम सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका कांस्टेबल विनोद कुमार की रही हैं।
दोनों पक्षों में काफी समय से चल रहा है जमीनी विवाद
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन लोग मैच देखने के लिए मलकासर से ब्याला गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते चार-पांच लोग पिकअप में सवार होकर आए और बाइक में टक्कर मारकर मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है.
वहीं, घटना के बाद सूचना पर भानीपुरा पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. भानीपुरा पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी।