राजस्थान के इस सरकारी अस्पाल में टॉर्च की रोशनी से हो रहा ट्रीटमेंट, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, पढ़िए पूरी खबर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ है। वार्ड में मरीज, डॉक्टर और मरीजों के परिजन नजर आ रहे हैं।
राजस्थान के चूरू मुख्यालय पर स्थित जिला राजकीय दादराज भरतीया अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति सामने आई है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिजली न होने के कारण एक मरीज का इलाज मोबाइल की रोशनी में किया गया। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अचानक बिजली गुल होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़िए- Churu News : राठौड़ ने किए सालासर बालाजी के दर्शन, चुनावी सरगर्मियां तेज, क्या है सियासी संदेश? पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ है। वार्ड में मरीज, डॉक्टर और मरीजों के परिजन नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में मरीज के परिजन हाथ में मोबाइल फोन की टॉर्च थामे हुए हैं। वहीं, डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे हैं। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लाइट ट्रिपिंग की समस्या के कारण यह रोजाना की स्थिति है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मारपीट और दुर्घटना के मामूली मामलों वाले मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया।
इमरजेंसी वार्ड में बिजली नहीं
इससे पहले बिहार के समस्तीपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। समस्तीपुर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिजली न होने की वजह से एक युवक का इलाज मोबाइल टॉर्च के सहारे चल रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि बारिश की वजह से बिजली का तार जमीन पर गिर गया और अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड आधे घंटे तक अंधेरा रहा। इसके अलावा जून में बिहार के नवादा के सदर अस्पताल से भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली थी।