Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bhilwara news: फिर एक बार धर्म की खातिर सुलगा राजस्थान, इस बार एकादशी के मौके पर पथराव, धरने पर बैठे विधायक, पढ़ें अपडेट

पीतांबर राय महाराज (बेवाण) के जुलूस पर एक धार्मिक स्थल के पास पथराव कर दिया गया। इसमें एक महिला समेत कुछ युवक घायल हो गये।

Bhilwara news: फिर एक बार धर्म की खातिर सुलगा राजस्थान, इस बार एकादशी के मौके पर पथराव, धरने पर बैठे विधायक, पढ़ें अपडेट

राजस्थान के शाहपुर जिले के जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के मौके पर हंगामा हो गया। किले से निकल रहे पीतांबर राय महाराज (बेवाण) के जुलूस पर एक धार्मिक स्थल के पास पथराव कर दिया गया। इसमें एक महिला समेत कुछ युवक घायल हो गये। धरने पर बैठे विधायकइस घटना से भगदड़ मच गई और धार्मिक जुलूस में शामिल लोग नारे लगाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धार्मिक स्थल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जब तक पथराव के आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक मैं धरने पर बैठा रहूंगा और शहर में भगवान जल विहार का जुलूस नहीं निकलेगा। 

स्थिति तनावपूर्ण, भारी फोर्स तैनात

इस घटना से जहाजपुर कस्बे में तनाव फैल गया है. कस्बे के बाजार बंद कर दिए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जलझूलनी एकादशी पर जहाजपुर कस्बे के किले सहित सभी मंदिरों के देवताओं को भंवर कला तालाब में स्नान के लिए ले जाया जाता है। वो देर रात तक अपने-अपने मंदिरों में लौट आते हैं। इसी क्रम में किले से भगवान पीतांबर राय महाराज की धार्मिक शोभा यात्रा दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थल से होकर गुजर रही थी, तभी यह घटना घटी। 

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगॉ

स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक सभी मंदिरों के जुलूस बंद कर दिए हैं और बाजार भी बंद कर दिए हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह माघवंशी, थाना प्रभारी नरपत राम सहित पुलिस बल तैनात है। अजमेर रेंज के डीआइजी ओम प्रकाश ने बताया कि शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ जहाजपुर पहुंच रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस टीमें आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।