कांग्रेस के पास ना नेता, ना नीति और ना नीयत – दीया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पिछले दस सालों में हुए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों, जवानों, महिलाओं, श्रमिकों, युवाओं, उद्योगपतियों के हितों का ध्यान रखा और देश ने विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। राम मंदिर निर्माण, धारा 370, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, आईपीसी कानूनों में संशोधन जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए और इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट हुआ।
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शिमला लोकसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया। वे शिमला से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप के प्रचार के लिए एक दिवसीय दौरे पर थी। दीया कुमारी ने सैकड़ों पन्ना प्रमखों को संकल्प दिया कि हर घर से एक एक वोट को बूथ तक पहुँचाने का कार्य मज़बूती से किया जायेगा।
‘कांग्रेस सनातन विरोधी’ दीया कुमारी
दीया कुमारी ने विपक्ष पर बडा हमला करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सनातन की विरोधी है और यही कारण है कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया। ऐसी पार्टी जनता के वोट के काबिल नही है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आज अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम बता दे तो विपक्षी गठंबधन के लिए चुनाव, आज ही ख़त्म हो जायेगा।
दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जब से डबल इंजन की सरकार आयी है तब से विकास के भरपूर काम हो रहे है, पर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद सारे काम ठप्प पड़े है। दीया कुमारी ने पिछले दस सालों में हुए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों, जवानों, महिलाओं, श्रमिकों, युवाओं, उद्योगपतियों के हितों का ध्यान रखा और देश ने विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। राम मंदिर निर्माण, धारा 370, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, आईपीसी कानूनों में संशोधन जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए और इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट हुआ।