Rajasthan: राजस्थान में सियासी घमासान, हनुमान बेनीवाल ने खुद को बताया 'खींवसर का किंग', यहां पढ़ें पूरी खबर
Hanuman Beniwal Viral Statment: राजस्थान के चर्चित नेता हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर अपने बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने खुद को खींवसर का 'किंग' बताया।
राजस्थान में इन दिनों बारिश के मौसम में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कभी भजनलाल सरकार तो कभी विपक्ष दल लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के सांसद हनुमान बेनीवाल की हो रही है। गौरतलब है, वह अक्सर अपने बयानों और अलग अंदाज से सुर्खियों में रहते हैं। उनका देसी अंदाज में विरोधियों को जवाब देना सभी को पसंद आता है। एक बार फिर उनका एक ऐसा ही बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि गजेंद्र सिंह से खींवसर का नाम छीन लिया मैंने अब खींवसर का किंग हनुमान बेनीवाल है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'आपने जिसे चुना, उसने हिंदू धर्म का अपमान किया', किरोड़ी लाल मीणा का क्यों छलका दर्द, जानें मामला
हनुमान बेनीवाल का वायरल बयान
दरअसल, एक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे हनुमान बेलीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह से खींवसर का नाम छीन लिया मैंने हनुमान बेनीवाल अब खींवसर का किंग हनुमान बेनीवाल है। ये मैंने नहीं आपको लोगों की ताकत ने किया है। बीच में थोड़ा डाउनफॉल हुआ लेकिन जनता हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। आज हमें व्यवस्था बदलनी है, मनरेगा में आज भी लोग मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं, क्या हालात है, इलाके में बच्चे नशे के लती हो रहे हैं। हमें अपने इलाके में एकजुट होकर इन सब चीजों को खत्म करना है। आज एक चीज का प्रण करें कि हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं और बच्चों को नशे से दूर रखेंगे।
राजस्थान की नागौर सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल
बता दें,हनुमान बेनीवाल पहले खींवसर से विधायक थे लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वह नागौर से सांसद चुने थे। वह कांग्रेस और आरएलपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। उनका मुकाबला बीजेपी की ज्योति मिर्धा से था। जिसे उन्होंने करारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की थी।