Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दीपाली को RJS परीक्षा में मिली जीत, समाज के शादी के दबाव के बावजूद हासिल की न्यायिक सफलता

भरतपुर की दीपाली फौजदार ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा 2024 में 153वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का मान बढ़ाया। शादी के समाजिक दबाव के बावजूद, दीपाली ने अपने पिता के समर्थन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। दीपाली की यह सफलता उनके दूसरे प्रयास में आई और उन्होंने इसे अपनी मेहनत और समर्पण से संभव किया। 

दीपाली को RJS परीक्षा में मिली जीत, समाज के शादी के दबाव के बावजूद हासिल की न्यायिक सफलता

राजस्थान हाईकोर्ट ने RJS भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें भरतपुर की दीपाली फौजदार ने 153वीं रैंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, और घर में आतिशबाजी और जश्न मनाया जा रहा है। यह दीपाली का दूसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की। दीपाली ने न केवल अपनी मेहनत से सफलता पाई, बल्कि समाज द्वारा बनाए गए शादी के दबाव का भी मजबूती से सामना किया।

ये भी पढ़ें- IIT जोधपुर बनेगा AI केंद्र, मेटा के सहयोग से खुला सेंटर फॉर जेनरेटिव AI

शादी का दबाव बनाते थे लोग

दीपाली ने बताया, "लोग अक्सर मेरे पिता से शादी की बातें करते थे, लेकिन उन्होंने कभी मुझ पर शादी का दबाव नहीं डाला। वे हमेशा मेरे सपनों को प्राथमिकता देते रहे और मुझे प्रोत्साहित किया।" उनका सपना ज्यूडिशियल ऑफिसर बनना था, जो अब पूरा हो चुका है। दीपाली का कहना है कि वह अपनी सेवाएं देश को समर्पित करना चाहती हैं और न्यायिक क्षेत्र में अपना योगदान देंगी।

दीपाली की शैक्षणिक यात्रा

दीपाली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भरतपुर के सेंट पीटर स्कूल से पूरी की और फिर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की। 2016 में उन्होंने जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से BA LLB की डिग्री हासिल की, जिसमें उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके बाद 2017 में उन्होंने जगन्नाथ यूनिवर्सिटी, जयपुर से LLM की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 2020 में NET की परीक्षा भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की, जिसके बाद 2021 में उनका चयन ब्रज यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ।

पिता का अडिग विश्वास

दीपाली के पिता संतोष फौजदार, जो खुद एक एडवोकेट और RLD पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं, अपनी बेटी की इस सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "लोग अक्सर मुझसे कहते थे कि बेटी की शादी कर दो, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया था। मेरी बेटी जब तक अपने सपने को पूरा नहीं कर लेगी, तब तक उसकी शादी नहीं होगी। आज मेरी बेटी ने अपने सपने को साकार कर दिखाया है।"

पूर्व मंत्री ने दी बधाई

दीपाली की इस शानदार सफलता पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर दीपाली और उनके परिवार को बधाई दी और लिखा, "यह दीपाली की मेहनत और समर्पण का नतीजा है। हमें गर्व है कि हमारी युवा पीढ़ी इस तरह की ऊँचाइयों को छू रही है।