Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर में हाइवे पर भयंकर जलभराव, गड्ढों में फंसकर पलटे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक

धौलपुर करौली हाईवे पर बिन बारिश के जलभराव और गहरे गड्ढों के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। हाल ही में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से लंबा जाम लग गया। नगर परिषद की अनदेखी से समस्या और बढ़ती जा रही है।

धौलपुर में हाइवे पर भयंकर जलभराव, गड्ढों में फंसकर पलटे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक

राजस्थान में इन दिनों भारी बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात है लेकिन धौलपुर शहर में बिन बारिश के जलभराव और बाढ़ आयी हुई। ये हम नहीं बल्कि वहां से आ रही तस्वीरें कह रही है। दरअसल, धौलपुर करौली हाईवे पर पर लंबे समय से छितरीया ताल का पानी जमा है। जिस कारण हाइवे गड्ढे में तब्दील हो चुका है। आये दिन यहां हादसे होते हैं लेकिन इसके बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। इसी क्रम मे गड्ढों में फंसने से ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रक पलट गया और हाइवे पर लंबा जाम लग गया। 

ये भी पढ़ें- ड्यूटी करते रह गए गार्ड,चोरों ने लगा दिया काम, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

गड्ढों में तब्दील हुई सड़क

बता दें,  धौलपुर करौली हाईवे सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हाइवे से आने-जाने वाले लोग जान हथेली पर लेकर चलते हैं। सोमवार को जगदीश तिराहे के पास धौलपुर करौली हाईवे पर जलभराव में गड्ढों में फंसने से ट्रैक्टर ट्रॉली और एक ट्रक पलट गया। हादसे के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। स्थानीयों के अनुसार यहा कई फीट गहरे गड्डे हैं। जहां अक्सर वाहन फंस जाते हैं और आम लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं शहर के के नए मेडिकल कॉलेज के शिफ्ट हो जाने के बाद गंभीर मरीजों को इन्हीं गड्ढों में होकर नए अस्पताल ले जाया जाता है।

जलभराव की सुध नहीं ले रहा नगर परिषद

वहीं हाइवे पर जलभराव की समस्या लंबे वक्त से चली आ रही है। बारिश में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं लेकिन अभी तक नगर परिषद ने कोई उपया नहीं किया। सड़क पर भरा पानी धीरे-धीरे कॉलोनियों की ओर रूख कर रहा है। जिसे ज्यादातर कॉलोनिया जलमग्न होने की कगार पर है। स्थानीयों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की हैं।