Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: सीएम भजनलाल शर्मा ने पत्नी के साथ माता मंदिर में की पूजा-अर्चना, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने राज राजेश्वरी कैला माता की पूजा अर्चना की। करीब 25 मिनट तक पंडितों के समूह ने सीएम को विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना करवाई।

धौलपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज नवरात्र की नवमी तिथि के अवसर पर बयाना उपखण्ड एवं भरतपुर जिले के प्रमुख धार्मिक आस्था स्थल देवी मां के दर्शन के लिए श्री कैलादेवी झील बड़ा के प्राचीन मंदिर का दौरा किया।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: वार्षिक महोत्सव 'सृजन' के रूप में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, बतौर मुख्य मार्गदर्शक होंगे सुरेश 'भैयाजी' जोशी

जहां मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने राज राजेश्वरी कैला माता की पूजा अर्चना की। करीब 25 मिनट तक पंडितों के समूह ने सीएम को विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कैला मां से राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की प्रार्थना की है। इस दौरान उनके साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी मौजूद रहे।

सीएम भजनलाल ने अपनी पत्नी के साथ बाड़ा मंदिर के किए दर्शन

इस दिन मुख्यमंत्री जयपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा अपनी पत्नी के साथ झील का बाड़ा हेलीपैड पहुंचे, जहां से वे कार द्वारा सीधे मंदिर पहुंचे। हेलीपैड और झील का बाड़ा मंदिर पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत व अन्य नेताओं आदि ने स्वागत किया। कई संगठनों व लोगों की ओर से ज्ञापन भी सौंपे गए। इस मंदिर परिसर में चल रहे पर्यटक मेले व मुख्यमंत्री के आवागमन के कारण होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई थी।

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

इससे पहले वीरेंद्र बुधवार, गौरव शर्मा, जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रमन धाकड़, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैदाम, प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत, कामा विधायक नोक्षम चौधरी, वियर विधायक बहादुर हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर सिंह, कोली पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल, प्रभारी सचिव सुचि त्यागी, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, कलेक्टर डॉ. अमित यादव, एसपी मृदुल कच्छावा आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट - राहुल शर्मा