Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध, सर्व हिन्दू समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली

महाराणा प्रताप खेल मैदान से करीब 12 बजे शुरू हुई रैली बाड़ी शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए तीन घण्टे में एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Dholpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध, सर्व हिन्दू समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आज सर्वत्र हिंदू समाज ने धौलपुर जिले के बाड़ी शहर के बाजार को बंद रखा और विशाल जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।

पीएम मोदी से की अपील

महाराणा प्रताप खेल मैदान से करीब 12 बजे शुरू हुई रैली बाड़ी शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए तीन घण्टे में एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां देश के प्रधानमंत्री से अपील की गई कि अगर हिंदू समाज और हिंदुओं पर किए जा रहे हमले नहीं थमे तो हिंदू समाज का यह विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा। ऐसे में पीएम को कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िये - PM मोदी ने झुंझुनूं की सरपंच को भेजा न्योता , 15 अगस्त के मौके पर बनाया विशिष्ट अतिथि, जानिए कौन है ये हॉकी वाली सरंपच?

मामले में हस्तक्षेप की मांग

विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. शिवदयाल मंगल ने जगह-जगह हिंदू समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है, वह पहले कश्मीर में भी हो रहा था। बांग्लादेश को विकास में अग्रणी बनाने में भारत ने क्या कुछ नहीं किया, लेकिन सब कुछ देने के बाद आज यह हालात हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुओं से जुड़े इस ज्वलंत मुद्दे पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। चाहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए या सैनिक कार्रवाई हो पर एक्शन जरूरी है। अन्यथा यह स्थिति देश में भी हो सकती है।

उन्होंने सभी हिंदुओं से अपील की है कि वो एकजुट हो जाएं और अपने आप को हर स्थिति के लिए तैयार रखें। हिंदू जागरण मंच के अंजनी पाराशर ने सभी हिंदुओं से अपील की है कि वह बांग्लादेश से जुड़े इस मुद्दे पर अपने हर तरीके से विरोध प्रदर्शन करें। क्योंकि वहां लगातार हमले सामने आ रहे हैं और वहां की सरकार कुछ नहीं कर रही।

महाराणा प्रताप खेल मैदान में विशाल रैली का आयोजन

एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन से पूर्व बाड़ी शहर के महाराणा प्रताप खेल मैदान से विशाल रैली निकाली गई। बाड़ी शहर के बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने रैली के समर्थन में बाजार को बंद रखा। कई जगह दुकान खुली दिखी तो उन्हें निवेदन कर बंद कराया गया।

एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई रैली

हिंदूवादी संगठनों द्वारा किए गए विरोध की यह रैली करीब 3 घंटे में शहर के किला गेट स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों और हिंदूवादी संगठनों ने पदाधिकारियों ने अपना उद्बोधन दिया। जिसमें डॉ एसडी मंगल, अंजनी पाराशर, विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री बैद्य गिरीश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र गुलपारिया, विद्यार्थी परिषद के दिनेश गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष काजल परमार, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, उपाध्यक्ष रामकुमार गर्ग, नव युवक मंडल अध्यक्ष मंथन अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष सरोज मंगल, इंदिरा गोयल, वंदना शिवहरे, पूर्व सीएमएचओ डॉ गोपाल गोयल सहित तमाम लोग शामिल रहे।

बांग्लादेश के हालातों को लेकर जताया गया गुस्सा

आक्रोश रैली बाड़ी के दाऊजी मंदिर पहुंची, जहां पर भी लोगों ने बांग्लादेश के वर्तमान हालातों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया गया और सभी सर्व हिंदू समाज के लोगों की एक ही मांग और अपील थी कि भारत सरकार बांग्लादेश के वर्तमान मामले में हस्तक्षेप कर वहां पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोके और हिंदूओं के मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।