Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

PM मोदी ने झुंझुनूं की सरपंच को भेजा न्योता , 15 अगस्त के मौके पर बनाया विशिष्ट अतिथि, जानिए कौन है ये हॉकी वाली सरंपच?

नीरू यादव न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या एवं विकास आयोग (सीडीपी) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में पंचायत स्तर पर लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा कर चुकी हैं।

PM मोदी ने  झुंझुनूं की सरपंच को भेजा न्योता , 15 अगस्त के मौके पर बनाया विशिष्ट अतिथि, जानिए कौन है ये हॉकी वाली सरंपच?

हॉकी सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगी. इसकी पूर्व संध्या पर पंचायत राज विभाग की ओर से उन्हें सम्मानित किया जायेगा. आपको बता दें कि हॉकी सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव राजस्थान के झुंझुनू के लांबी-अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच हैं।

ये भी पढ़िए- Jaipur News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर गुलाबी शहर में जन आक्रोश रैली, बाजार रहेंगे बंद 

बतौर सरपंच उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सराहनीय नवाचार किए हैं, जिनमें बर्तन बैंक, बालिका हॉकी टीम का खेल प्रदर्शन, मेरा पेड़ मेरा मित्र अभियान और ग्राम पंचायत के विकास कार्य सहित सामाजिक कार्य शामिल हैं।

न्यूयॉर्क में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं है

इससे पहले नीरू यादव न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या एवं विकास आयोग (सीडीपी) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में पंचायत स्तर पर लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा कर चुकी हैं। ऐसा करके वह देश के उन चुनिंदा सरपंचों की सूची में शामिल हो गईं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

स्कूल के दिनों से हॉकी में दिलचस्पी

गौरतलब है कि सरपंच नीरू यादव को स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही हॉकी में रुचि थी, लेकिन किसी कारणवश वह इस खेल में अपनी प्रतिभा निखार नहीं सकीं. ये दर्द मन में ही दबा रह गया. लेकिन शादी के बाद जब वह 2020 में अपने ससुराल के गांव की सरपंच बनीं तो उन्होंने गांव की लड़कियों की हॉकी टीम बनाकर अपने सपने को फिर से जीने का फैसला किया।

अपने ग्राम पंचायत की लड़कियों को संवारना शुरू किया। उन्हें अपने खर्चे पर हॉकी किट, कोच व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायीं. फिर वह दिन आया जब टीम ने ग्रामीण ओलंपिक में ब्लॉक स्तर पर जीत हासिल की, जिससे लड़कियों को एक नई दिशा मिली।