Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: जलभराव से लोग बेहाल, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बजट नहीं देने का आरोप लगाया

धौलपुर में हाल ही में हुई भारी बारिश से जलभराव की समस्या बढ़ गई है। परेशान जनता ने विधायक और सांसद के लापता होने के पोस्टर लगाए और प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। इसके बाद सांसद भजनलाल जाटव ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। 

Dholpur News: जलभराव से लोग बेहाल, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बजट नहीं देने का आरोप लगाया

धौलपुर जिले में हाल ही में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है। परेशान स्थानीय निवासियों ने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया।

ये भी पढ़ें- Kanpur के बाद Ajmer में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश,एक नहीं दो जगह रखा पत्थर रुपी समान, पढ़ें डिटेल

उन्होंने धौलपुर के विधायक और सांसद के 'लापता' होने के पोस्टर शहर में लगाए और उनकी प्रतीकात्मक 'शव यात्रा' निकाली। इस घटना के बाद करौली-धौलपुर के सांसद भजनलाल जाटव ने तुरंत धौलपुर पहुंचकर जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया।

सांसद ने किया दौरा

सांसद भजनलाल जाटव ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव से प्रभावित इलाकों के लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए। सांसद ने बताया कि जलभराव की समस्या के पीछे अतिक्रमण की वजह और नगर परिषद की मशीनों का खराब होना प्रमुख कारण हैं।

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से जब स्थिति को सुधारने के लिए बात की, तो अधिकारियों ने बजट की कमी का हवाला देकर कोई भी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद सांसद ने आपदा राहत कोष से एक करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी आवश्यक कदम उठाकर लोगों को इस समस्या से जल्द निजात दिलाएं।

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप

सांसद के साथ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले की जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है, और इसके चलते भाजपा सरकार धौलपुर के लोगों के लिए बजट जारी नहीं कर रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि धौलपुर के लगभग सभी प्रमुख पदों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, और यही वजह है कि धौलपुर के लोगों को उचित राहत और बजट से वंचित रखा जा रहा है।

लोगों की नाराजगी और प्रशासन की चुनौतियां

जलभराव से परेशान लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि इस समस्या की जड़ तक पहुंचने और इसे स्थायी रूप से हल करने के लिए अधिक प्रयास किए जाने चाहिए। धौलपुर में जलभराव की स्थिति ने स्थानीय राजनीति को भी गर्मा दिया है, जहां एक तरफ भाजपा के सांसद राहत के प्रयास में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।