Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला कलक्टर की पहल, पीले चावल के साथ दिया आमंत्रण

बारां में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पीले चावल और आमंत्रण पत्र बांट कर सभी को मतदान में भागीदारी देने के लिए आमंत्रित किया गया.

मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला कलक्टर की पहल, पीले चावल के साथ दिया आमंत्रण

बारां में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पीले चावल और आमंत्रण पत्र बांट कर सभी को मतदान में भागीदारी देने के लिए आमंत्रित किया गया.

जिला कलेक्टर तोमर के नेतृत्व में अधिकारियों और स्वीप कार्यक्रम के प्रतिनिधियों के दल ने प्रताप चौक पहुंच कर पीले चावल बांटने की शुरूआत की. जिला कलेक्टर तोमर ने दुकानों पर व्यवसायियों को हाथों में पीले चावल और आमंत्रण पत्र सौंपे. इसके साथ ही जिले में मतदान प्रतिशत बढोतरी के लिए परिवार और मित्रों सहित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया.

मतदान को लेकर जिला कलेक्टर की अपील

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बारां जिले में मतदान को लेकर मतदाता हमेशा जागरूक रहे हैं और यहां औसत से अधिक मतदान की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता की सुविधा और सुरक्षा को लेकर तमाम बन्दोबस्त किए गए हैं. मतदान केन्द्रों पर गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया और शीतल पेयजल की उपलब्धता रहेगी. वहीं दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए वॉलंटियर, धात्री महिलाओं के लिए शिशु पालना और मतदाता हेल्पडेस्क की व्यवस्था रहेगी. जिला कलेक्टर ने मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मानते हुए मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की अपील की.

उन्होंने कहा कि सुदृढ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को सजग और जागरूक होकर मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद रामावतार गुर्जर, आयुक्त नगर परिषद सौरभ जिंदल, एसीईओ हरीश मीणा, व्यापार संघ के प्रतिनिधि, सह स्वीप प्रभारी अमित भार्गव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष योगेश कुमरा, मंडी व्यापार संघ के देवकीनन्दन बंसल, कन्हैयालाल चित्तौड़ा सहित अन्य व्यापारी और स्वीप दल के सदस्य मौजूद थे.

रिपोर्टर- सुमरन सिंह