Rajasthan News: डूंगरपुर में चोरी की घटनाओं से दहशत, शहर में 'चोरों का राज'? पुलिस बेबस
डूंगरपुर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ही रात तीन ज्वेलरी दुकानों पर धावा बोलने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही।
पुलिस सक्रियता के चाहे कितने वादे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है, जहां चोरों को पुलिस-प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं है। यहां तक लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से पुलिस चिंता में दिखाई दे रही है। बता दें, डूंगरपुर के सागवाड़ा में लगातार चोर घरों पर धावा बोल रहे है, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के दावे तो करती है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हाल ही में एक ही रात में तीन थाना क्षेत्रों में चोरों ने तीन अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया। घटना हुए 48 घंटे से ज्यादा समय बीक चुका है हालांकि इसके बाद भी पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही।
ये भी पढ़ें- त्यौहारी सीजन के चलते अलर्ट मोड पुलिस प्रशासन, सीएलजी सदस्यों के साथ कीअहम बैठक
एक ही रात में तीन चोरी की घटनाएं
गौरतलब है, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से प्रशासन पर सवाल कर दिये हैं। पहला मामला बोहरावाडी से सामने आया था। जहां 8 महीने पहले चोरों ने एक ही रात में तीन सूने मकानों को निशाना बनाया। इन मकानों से चोर करीब 30 लाख रुपये की जूलरी और डेढ़ लाख की नकदी लेकर फरार हो गए थे लेकिन अब तक इस मामले का कोई सुराग नहीं मिल पाया। दूसरा मामला सागवाड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया। जहां वरसिंगपुर गांव में एक ही रात में 6 घरों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए लेकिन पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। जबकि तीसरी घटना सागवाड़ा थाना क्षेत्र में संचावत वाटिका के पास हुई। जहां एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने शटर तोड़कर हजारों रुपये के चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
पुलिस की असक्रियता से स्थानीयों में गुस्सा
इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आम लोग दहशत में है। स्थानीय खौफ के साये में है कि चोरों का अगला निशाना कहीं उनका घर तो नहीं। वहीं, जैसे ही शहर में चोरी की वारदात बढ़ने लगती है पुलिस गश्त पर आ जाती है लेकिन धीरे-धीरे ये बिल्कुल बंद हो जाती है और आदेश धूल चाटने लगते हैं। नतीजन चोरों के हौसलें बुलंद हो जाते हैं और वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बहरहाल देखना होगा पुलिस चोरी की इन घटनाओं पर लगाम लगा पाती है या नहीं।
डूंगरपुर से भारत रफ्तार के लिए सादिक अली की रिपोर्ट