Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: चौरासी में गरजे सीएम शर्मा, कांग्रेस-बीएपी पर जमकर बरसे भजनलाल, "70 साल में क्या किया?"

चौरासी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां भाजपा ने कारीलाल ननोमा, कांग्रेस ने महेश रोत और बीएपी ने अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है।

Dungarpur News: चौरासी में गरजे सीएम शर्मा, कांग्रेस-बीएपी पर जमकर बरसे भजनलाल, "70 साल में क्या किया?"

राजस्थान में उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन सभाएं की। सीएम भजनलाल ने शुक्रवार को खींवसर, सलूंबर और चौरासी में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट मांगे। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उनके साथ मौजूद रहे।

इसे भी पढ़िये – Jaipur News: दीवाली की धूम, रोशनी से जगमगाया सीकर रोड, दिया कुमारी ने किया दीवाली का आगाज, पढ़ें पूरी खबर

बीएप पर सीएम भजनलाल का हमला

चौरासी में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और बीएपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "70 साल से राज करने वाली कांग्रेस और पिछले दो बार से जीतने वाले 'बाप' के नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। बीएपी के नेताओं ने क्षेत्र में केवल सपने दिखाने और अशांति फैलाने का ही काम किया है।"

उन्होंने आगे कहा कि ''दूसरी ओर, हमारी सरकार ने 10 महीने में ही अपने 5 साल के घोषणापत्र का आधा काम पूरा कर लिया है। इस दौरान प्रदेश और चौरासी क्षेत्र में विकास की अनेक सौगातें दी गई हैं।'' बीएपी के विधायक विकास नहीं करवा सकते हैं, क्योंकि वो तो डिजायर लेकर मेरे पास आते हैं।"

भाजपा प्रत्याशी को दें समर्थन : मदन राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनता से क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दें, ताकि क्षेत्र में सही तरीके से विकास कार्य हो सकें।"

चौरासी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

चौरासी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां भाजपा ने कारीलाल ननोमा, कांग्रेस ने महेश रोत और बीएपी ने अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है।

7 सीटों पर होने हैं चुनाव

राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों - रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर - पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। नामांकन की अंतिम तारीख आज थी और प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।