Jaipur News: दीवाली की धूम, रोशनी से जगमगाया सीकर रोड, दिया कुमारी ने किया दीवाली का आगाज, पढ़ें पूरी खबर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी क्षेत्रवासियों को त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विद्याधर नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इस दिशा में तेजी से काम शुरू किए जा रहे हैं।
जयपुर की चकाचौंध से सराबोर सीकर रोड पर शुक्रवार की शाम कुछ खास रही। दिवाली की रौशनी से पहले ही यहां रोशनी का एक अलग ही जश्न मनाया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सीकर रोड व्यापार मंडल द्वारा की जा रही बाजार की साज-सज्जा और लाइट डेकोरेशन का शुभारंभ किया। हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य की उपस्थिति ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए।
इसे भी पढ़िये – Kota News: शिक्षा मंत्री Madan Dilawar पहुंचे कोटा, मजदूरों के बीच जाकर सुनी उनकी बात, साथ में खाया खाना
दिया कुमारी ने दी बधाई
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी क्षेत्रवासियों को त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विद्याधर नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इस दिशा में तेजी से काम शुरू किए जा रहे हैं।
दीवाली कार्निवाल का उद्घाटन
इसके बाद, उपमुख्यमंत्री ने खातीपुरा व्यापार मंडल दीवाली कार्निवाल का भी उद्घाटन किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस मौके पर जयपुर हेरिटेज मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और कई पार्षद भी मौजूद रहे। व्यापारियों के उत्साह को देखते हुए दिया कुमारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि विकास से जुड़ी उनकी सभी मांगों पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। इस तरह दिवाली के त्यौहार से पहले ही जयपुर के बाजारों में रौनक छा गई और लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्निवल में बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए कुछ न कुछ था। झूलों का आनंद, खान-पान के स्टॉल, और रंगारंग कार्यक्रमों ने कार्निवल को यादगार बना दिया। उपमुख्यमंत्री ने व्यापारियों से बातचीत की और उनके विकास संबंधी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।