Election 2024: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिया मतदान; वायरल हो रही हैं वीडियो...
Divya Kumari: जयपुर में उत्साह का माहौल है। मतदान केंद्रों पर पहला वोट डालने का क्रेज दिखा। वही दीया कुमारी ने भी अपना वोट डाला।
Elections 2024: जयपुर में उत्साह का माहौल है। मतदान केंद्रों पर पहला वोट डालने का क्रेज दिखा। वही दीया कुमारी ने भी अपना वोट डाला।राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर के जनानी ढ्योडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान के देने के लिए पहुंची। मतदान के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर मैं बार-बार कह रही हूं, पीएम मोदी की गारंटी पर हर व्यक्ति को विश्वास हैं।
कौन हैं दीया कुमारी?
दीया कुमारी जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और सवाई भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं। दीया कुमारी के दादा मान सिंह (द्वितीय) जयपुर रियासत के आखिरी महाराजा थे और मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में भी शामिल थे। जयपुर राजघराना खुद को भगवान राम का वंशज भी बताता रहा है। 52 साल की दीया कुमारी साल 2013 से बीजेपी के साथ हैं।