Jodhpur News: शेखावत का संजीवनी केस पर बड़ा खुलासा, सूर्यकांता व्यास के निधन पर व्यक्त किया शोक
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में अपने दौरे के दौरान संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में स्पष्ट किया कि उनका और उनके परिवार का इस प्रकरण से कोई संबंध नहीं है। हाई कोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद उन्होंने राजनीतिक बदनामी पर भी बात की।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीते मंगलवार को अपने जोधपुर दौरे के दौरान संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में स्पष्ट किया कि उनका या उनके परिवार का इस प्रकरण से कोई संबंध नहीं है। शेखावत ने कहा कि इस मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है, और यह साबित हो गया है कि उनका इसमें कोई रोल नहीं था।
ये भी पढ़े - रतनगढ़ दौरे पर कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सुधार के दिए आदेश
शेखावत ने उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हमने पहले भी यह कहा था कि हमारा या हमारे परिवार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन राजनीतिक कारणों और बेटे के नाम पर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की गई। मेरी मां को इससे बहुत ठेस पहुंची और परिवार की प्रतिष्ठा पर आघात हुआ था।" शेखावत ने हाई कोर्ट के निर्णय पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि "भगवान अच्छा करता है।"
शेखावत ने फोन टेपिंग के बारे में बात की
उन्होंने फोन टेपिंग मामले का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि इसमें उनके ही ओएसडी को फंसाने की कोशिश की गई थी। शेखावत ने बताया कि उनके ओएसडी से फोन तोड़ने के लिए कहा गया था, और हालांकि यह मामला अभी अदालत में है, लेकिन वह देख रहे हैं कि इसका क्या नतीजा निकलता है।
जम्मू-कश्मीर के चुनावों पर चर्चा की
इसके साथ ही, शेखावत ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हुए चुनावों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "जिस तरह से इन राज्यों में जनता ने बड़ी संख्या में वोटिंग की है, यह प्रतिशत पहले से काफी बढ़ा है। मुझे यकीन है कि इस बार चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में ही आएंगे।"
शेखावत ने सूर्यकांता व्यास के निधन पर शोक व्यक्त किया
इसके बाद, गजेंद्र सिंह शेखावत वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय श्रीमती सूर्यकांता व्यास के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास स्थान भी पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। वह जोधपुर के सूरसागर विधानसभा सीट से कई बार विधायक रह चुकी हैं। 87 वर्षीय सूर्यकांता को लोग 'जीजी' के नाम से जानते थे, जिनकी तबीयत काफी दिनों से खराब थीं। लेकिन बुधवार 25 सितंबर को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया और जहां पर उन्होंने सुबह करीब सवा 7 बजे अंतिम सांस ली थी।