श्रीगंगानगर जिले में घर में डीजल स्टोरेज मामले में मुकदमा दर्ज: पड़ोसी ने पंजाब से पेट्रोल-डीजल लाकर बेचने का लगाया आरोप
श्रीगंगानगर जिले के गांव गणेशगढ़ में एक मकान में स्टोर किए गए डीजल में आग लगने के मामले में प्रभावित परिवार के पड़ोसी ने संबंधित पर मामला दर्ज करवा दिया है। पड़ोसी का आरोप है कि उसके पड़ोस के मकान मालिक ने घर में अवैध रूप से पेट्रोल डीजल रखा हुआ था। उसमे आग लग गई। इससे आमजन को खतरा पैदा हो गया।
श्रीगंगानगर जिले के गांव गणेशगढ़ में एक मकान में स्टोर किए गए डीजल में आग लगने के मामले में प्रभावित परिवार के पड़ोसी ने संबंधित पर मामला दर्ज करवा दिया है। पड़ोसी का आरोप है कि उसके पड़ोस के मकान मालिक ने घर में अवैध रूप से पेट्रोल डीजल रखा हुआ था। उसमे आग लग गई। इससे आमजन को खतरा पैदा हो गया।
घर में रखा अवैध रुप से डीजल, लोगों की जान को खतरा
गांव के सुनील कुमार पुत्र पालाराम मेघवाल की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि उसके पड़ोसी बृजलाल उर्फ विजय सिंह पुत्र मेघाराम ने अपने घर में ड्रमों में पेट्रोल डीजल का स्टोरेज किया हुआ था। इस स्टोरेज में शुक्रवार को अग लग गई। हादसे में विजय सिंह का घर और इसमें रखे वाहन भी जल गए। सुनील का आरोप है कि बृजलाल उर्फ विजयसिंह, उसका बेटा विक्रम सिंह उर्फ विक्की और भाई रामसिंह मिलकर पंजाब से अपने खुद के वाहनों पर डीजल लाकर गांव में बेचते हैं।
तीन साल पहले आरोपी के छोटे भाई रामसिंह के घर में भी आग लग गई थी। इससे रामसिंह का घर जल गया था। उस समय रामसिंह को गांव के लोगों ने घर में अवैध रूप से पेट्रोल डीजल रखकर बेचने से मना किया था लेकिन आरोपी नहीं माना। विजय सिंह के इस काम में लगे रहने से मानव जीवन को खतरा पैदा हो गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम गांव गणेशगढ़ में बृजलाल उर्फ विजयसिंह के घर में रखे पेट्रोल डीजल के ड्रमों में आग लग गई थी। इसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया। इससे आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया था।
रिपोर्ट- अमित चौधरी