Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

sriganganagar news: जिला कलक्टर और एसडीएम ने वीरांगनाओं को सौंपा मुख्यमंत्री का संदेश और भेंट

जिला कलक्टर ने शहीद स्व. सुभाष के पुरानी आबादी स्थित घर पहुंच कर उनकी माता सरस्वती देवी को शॉल ओढ़ाकर नमन किया और राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री सौंपी। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा, कार्यवाहक गंगानगर एसडीएम नंदलाल बाजिया मौजूद रहे।

sriganganagar news: जिला कलक्टर और एसडीएम ने वीरांगनाओं को सौंपा मुख्यमंत्री का संदेश और भेंट

श्रीगंगानगर में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा प्रदान की गई मुख्यमंत्री द्वारा भारत माता की रक्षा के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के रक्षाबंधन पर्व पर सम्मान के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसी की पालना में राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री जिला कलक्टर द्वारा वीरांगना को भेंट की गई। इसमें 2100 रुपए नकद, शॉल, फल, मिठाई और मुख्यमंत्री का संदेश आदि शामिल है। 

जिला कलक्टर ने शहीद स्व. सुभाष के पुरानी आबादी स्थित घर पहुंच कर उनकी माता सरस्वती देवी को शॉल ओढ़ाकर नमन किया और राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री सौंपी। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा, कार्यवाहक गंगानगर एसडीएम नंदलाल बाजिया मौजूद रहे।

इसी क्रम में गंगानगर एसडीएम नंदलाल बाजिया, विधायक प्रतिनिधि विमल बिहाणी और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सद्भावना नगर में वीरांगना का सम्मान किया गया। पदमपुर उपखंड क्षेत्र स्थित श्रीकरनपुर के 14 एफएफ में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, एसडीएम संदीप काकड़, सरपंच ने वीरांगना ज्ञान कौर को भेंट सामग्री भेंट की। सूरतगढ़ में भी एसडीएम और शरणपाल सिंह ने शहीद की वीरांगना को भेंट सामग्री प्रदान की गई।