Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राहुल चाहर ने बदला रास्ता और बनें सक्सेसफुल क्रिकेटर

राहुल चाहर भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। राहुल चाहर ने बड़े भाई दीपक चाहर के नक्शे-कदम पर चलते हुए पहले तेज गेंदबाजी को चुना था। लेकिन बाद में उन्हे खुद के स्पिन में बेहेतरीन होने का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाज बनने का फैसला किया। 

राहुल चाहर ने बदला रास्ता और बनें सक्सेसफुल क्रिकेटर
Rahul Chahar

राहुल चाहर भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। राहुल चाहर टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर के चचेरे भाई भी हैं। राहुल चाहर ने पहले अपने कजिन ब्रदर दीपक चाहर की तरह ही तेज गेंदबाजी में ही हाथ आजमाया। लेकिन इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि वो स्पिन के बेहेतरीन गेंदबाज बन सकते हैं।

8 साल की उम्र से शुरू किया क्रिकेट खेलना

राहुल चाहर का जन्म हिंदु जाट परिवार में देसराज सिंह चाहर और उषा चाहर के घर हुआ था। घर में क्रिकेट का माहौल था। चाचा लोकेंद्र सिंह चाहर जोकि बड़े भाई दीपक चाहर के कोच थे। उन्होंने ने ही राहुल चाहर को भी ट्रेनिंग दी थी। पहले राहुल चाहर ने बड़े भाई के नक्शे-कदम पर चलते हुए पहले तेज गेंदबाजी को चुना था। लेकिन बाद में उन्हे खुद के स्पिन में बेहेतरीन होने का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाज बनने का फैसला किया। राहुल चाहर ने साल 2019 में अपनी लंबे समय से प्रेमिका ईशानी से सगाई की और मार्च 2022 में शादी कर ली।

घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम

राहुल चाहर ने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी और इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया। साल 2017 में आईपीएल फ्रैंचाइजी राइजिंग सुपरजायंट्स ने राहुल चाहर को 10 लाख में खरीदा। इसके बाद साल 2018 में मुंबई इंडियंस में राहुल चाहर को अपनी फ्रैंचाइजी में शामिल किया। इसके बाद साल 2022 में राहुल चाहर को पंजाब की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया।

वन-डे और टी-20 में किया डेब्यू

राहुल चाहर इंटरनेशनल मैच में भी खेल चुके हैं। युवा खिलाड़ी ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई। 6 अगस्त 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया। वहीं, 23 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में डेब्यू किया। राहुल चाहर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये ही एकलौता वनडे मैच खेला है। तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें, तो वो 6 मैच में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। साल 2022 में राहुल चाहर ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रैंड से डेस्टिनेशन वेडिंग की। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थीं।