पुलिस ने हार्डकोर बदमाश को बाज़ार में पैदल परेड कराई, कई संगीन मामले दर्ज, , रंगदारी और धमकी की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
कोटा की गुमानपुरा थाना पुलिस ने हाल ही में हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ चिंटू को रंगदारी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी की बाज़ार में पैदल परेड कराई। असलम चिंटू पर हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं।
कोटा की गुमानपुरा थाना पुलिस ने एक प्रमुख गिरफ्तारी की है, जिसमें हार्डकोर बदमाश असलम शेर खान उर्फ चिंटू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही, उसके साथी दानिश हनीफी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी को बाज़ार में पैदल परेड कराई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
ये भी पढ़े- राजस्थान पुलिस ने गृहमंत्री की फोटो दिखाकर ठगी करने वालों को किया गिरफ्तार, 4 नाबालिग भी थे शामिल
हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है कई केस
असलम शेर खान उर्फ चिंटू एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। हाल ही में, उसने एक पीड़ित को माइंस में पार्टनरशिप के नाम पर 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी की और जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने गुमानपुरा थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी कि उसने असलम चिंटू के साथ माइंस में पार्टनरशिप के नाम पर पैसे दिए थे, लेकिन बाद में पता चला कि असलम एक खतरनाक बदमाश है।
पैसे मांगने पर पीड़ित को धमकाया
जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो असलम चिंटू, दानिश हनीफी, उसकी पत्नी निशा और साले दीपक ने उसको बहुत धमकाया। उन्होंने पीड़ित के सिर पर पिस्टल तान दी और फिर से उससे 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर दी। इस धमकी और रंगदारी की घटना से पीड़ित और उसका परिवार डर के मारे गुमानपुरा थाना पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
काफी समय से चल रहा था फरार
गौरतलब है कि असलम शेर खान उर्फ चिंटू के खिलाफ कुछ वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी फरारी में चल रहे इस अपराधी को 4 सप्ताह में पेश करने के लिए राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया था। उसकी गिरफ्तारी ने कोटा पुलिस की तत्परता और कड़ी कार्रवाई को उजागर किया है, जो अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्ध है।