Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान पुलिस ने गृहमंत्री की फोटो दिखाकर ठगी करने वालों को किया गिरफ्तार, 4 नाबालिग भी थे शामिल

राजस्थान पुलिस ने "ऑपरेशन एंटीवायरस" के तहत साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार नाबालिग शामिल हैं। ये ठग व्हाट्सएप पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर लगाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे।

राजस्थान पुलिस ने गृहमंत्री की फोटो दिखाकर ठगी करने वालों को किया गिरफ्तार, 4 नाबालिग भी थे शामिल

राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार नाबालिग हैं। ये सभी आरोपी व्हाट्सएप स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर लगाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को भरतपुर, अलवर, और मेवात के इलाकों से दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- जिला स्तरीय बैठक में जिला कलेक्टर ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

ऑपरेशन एंटीवायरस की शुरुआत

यह गिरफ्तारी "ऑपरेशन एंटीवायरस" के तहत की गई है, जिसे राजस्थान में साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने डीग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें इन अपराधियों को पकड़ा गया है। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य डिजिटल फ्रॉड को रोकना और साइबर अपराधियों को न्याय के दायरे में लाना है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। पालड़ी गांव के पास में यह आरोपी साइबर ठगी कर रहे थे। जब इनकी तलाशी ली गई तो 9 मोबाइल और कई फर्जी सिम कार्ड मिले हैं। इसके साथ ही उनके मोबाइल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कई फोटो भी मिले हैं।

साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये ठग व्हाट्सएप के जरिए भोले-भाले लोगों को सेक्स टॉर्चर कर अश्लील वीडियो दिखाते थे और फिर उस व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। वह खुद को पुलिस अधिकारी या कोई बड़ा नेता बताते हुए उसको डराकर अपने फर्जी खातों में मोटी डलवा लेते थे। उसके बाद वह एटीएम कार्ड से 20% के कमीशन पर उस पैसे को निकाल लेते थे।

800 लोगों को किया गिरफ्तार

भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में साइबर ठगी को कम करने के लिए आईजी राहुल प्रकाश ने ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया था। जिसके अंतर्गत अब तक करीब 800 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है,  जो साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। राजस्थान पुलिस के इस ऑपरेशन से देशभर में साइबर ठगी के मामलों में 4% तक कमी आई है।