Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

काश ऐसी बारिश आए जिसमें अहंकार डूब जाए,वसुंधरा राजे ने क्यों किया इस बात का जिक्र?, पढ़िए इस रिपोर्ट में

यूके में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक जैन संत के चार्तुमास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था.शिष्टाचार और लोकाचार की बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा

काश ऐसी बारिश आए जिसमें अहंकार डूब जाए,वसुंधरा राजे ने क्यों किया इस बात का जिक्र?, पढ़िए इस रिपोर्ट में

सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीना के निधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने उनका मकान बनवाया। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन में आवाज उठाने वाले और उनके आंदोलन के लिए हमेशा तैयार रहने वाले लोकप्रिय नेता के निधन से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है।

यह भी पढ़िए-' राजस्थान उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी वीरों का सम्मान कर बोलीं 'हमारे पास है डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी, डाइवर्सिटी का संगम' 

जैन धर्म का मूल सिद्धांत हिंसा रहित जीवन

यूके में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक जैन संत के चार्तुमास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. शिष्टाचार और लोकाचार की बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जैन धर्म का मूल सिद्धांत हिंसा रहित जीवन है, लेकिन हिंसा की परिभाषा केवल हथियारों से हिंसा या किसी की पिटाई करना नहीं है. किसी को दुख पहुंचाना, किसी का दिल तोड़ना और किसी की आत्मा को कष्ट देना।

'जियो और जीने दो'

पूर्व सीएम राजे ने कहा कि जैन धर्म का सिद्धांत 'जियो और जीने दो' है, लेकिन कई लोगों ने इसका गलत अर्थ निकाल  दिया है. जियो और जीने मत दो, यानी खुद जियो, लेकिन दूसरों को जीने मत दो। ऐसा करने वाले लोग थोड़े समय के लिए तो खुश हो सकते हैं, लेकिन हमेशा के लिए खुश नहीं रह पाते। क्योंकि जैसा बोओगे, वैसा ही काटोगे।

काश ऐसी बारिश आए जिसमें...

वसुंधरा राजे ने कहा कि सभी को पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए भारत के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने दो पंक्तियां भी पढ़ीं कि काश ऐसी बारिश आए जिसमें अहंकार डूब जाए और मतभेदों के किले ढह जाएं। अभिमान टूट जाए, क्रोध के पहाड़ पिघल जाएं, नफरत हमेशा के लिए दफन हो जाए और हम सब मैं से हम बन जाएं।

इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक भैराराम सियोल, विधायक ताराचंद जैन, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व विधायक अमृता मेघवाल, नानाराम अहारी, उदयपुर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह आदि मौजूद रहे। । उपस्थित थे। , उपस्थित थे। , उपस्थित थे। हैं।