Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का पूज्य सिंधी केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन, पढ़ें एक क्लिक में

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का मंगलवार को यहां सिविल लाइन स्थित उनके राजकीय निवास पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक बनाए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया।

Jaipur News: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का पूज्य सिंधी केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन, पढ़ें एक क्लिक में

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज मेहनतकश समाज है, जो विभाजन की विभीषिका में अपना सब कुछ खोकर पुनः उठ खड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़िये - राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बीजेपी पर बड़ा बयान...गठबंधन को लेकर कही ये बात

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक बनाए गए

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का मंगलवार को यहां सिविल लाइन स्थित उनके राजकीय निवास पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक बनाए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। इससे पहले देवनानी से पूज्य सिंधी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुख्य संरक्षक के लिए अनुरोध किया। देवनानी की सहर्ष सहमति मिलने के बाद प्रतिनिधिगण ने उनका साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

देवनानी ने कहा कि सिंधी खाली हाथ भारत आए, लेकिन समाज ने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। समाज पुरूषार्थी बना और मेहनत से काम किया। सिंधी समाज ने अथक प्रयासों से  देश की तरक्की में सहयोग किया। सिंधी समाज ने कभी परिस्थितियों से हार नहीं मानी। विपरीत हालातों में भी सिंधी दृढ़ प्रतिज्ञ होकर पुरूषार्थी बने रहे। आज देश में सिंधी जहां भी है वे एक सच्चे राष्ट्रभक्त के रूप में भारत की तरक्की में हाथ बंटा रहे हैं। उन्होंने सिंधी समाज से आग्रह किया कि अपने विपुल और समृद्ध इतिहास को सदैव याद रखें और अगली पीढ़ी को बताएं तभी हमारा इतिहास जिंदा रहेगा।उन्होंने कहा विभाजन में समाज ने बहुत तकलीफें झेली हैं। इसके बावजूद सिंधी समाज ने देश में अपनी पहचान बनाई है। युवा पीढ़ी को आगे आकर समाज निर्माण को अपने हाथों में लेना होगा। 

इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष गिरधारी लाल मनकानी, महासचिव जेठानंद नंदवानी, बी डी टेकवानी, गोवर्धन असनानी, राजेंद्र मोटवानी, अमर गुरबानी, हेमंत खटवानी, किशन वाधवानी, कमल असनानी और जितेश जेठानंदानी शामिल थे।