Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News : दिवाली से पहले राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा, 2,280 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी

इस फैसले से सीमावर्ती इलाकों में विकास की गति तेज होगी और वहां की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में लाभ मिलेगा।

Jaipur News : दिवाली से पहले राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा,  2,280 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी

दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान की जनता को एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में कई अहम् फैसलों के साथ 4,406 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में 2,280 किमी लंबी सड़कों के निर्माण की परियोजना को मंजूरी दी गयी है। इस फैसले से सीमावर्ती इलाकों में विकास की गति तेज होगी और वहां की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़िए : Jaipur News: टीचर ने क्लास को बनाया स्पा, बच्चों से दबवाए पैर, वीडियो वायरल होते ही शिक्षा मंत्री ने किया APO 

परियोजना पर आधिकारिक बयान

फैसले को लेकर अधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से सड़क व दूरसंचार संपर्क स्वास्थ्य व शिक्षा और जलापूर्ति की सुविधाओं में सुधार होगा। इससे लोगों की आजीविका पर बड़ा और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही सफर आसान होने के साथ ही इन इलाकों की राजमार्ग नेटवर्क के साथ कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

भजनलाल सरकार की भी बड़ी सौगात

दो दिन पहले भजनलाल सरकार ने राज्यभर में 1508.48 किमी लंबी नई सड़कों के निर्माण के लिए 1,725.73 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। वहीं आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान की जनता को ये तोहफा दिया है। सड़क निर्माण के इस फैसले का असर सड़क और दूरसंचार संपर्क पर पड़ेगा। इसके साथ ही इन इलाकों में जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं भी बेहतर होंगी। जिससे ग्रामीणों की आजीविका में वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि इन सड़कों से कनेक्टिविटी आसान होने से राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ाव मजबूत होगा। सरकार की यह परियोजना सीमावर्ती गांवों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगी।

अमित शाह ने परियोजना की तारीफ़ की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस परियोजना की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “सीमा की सुरक्षा ही राष्ट्र की सुरक्षा है। मोदी सरकार बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम लगातार कर रही है। इससे सीमावर्ती गांवों में आवागमन सुगम होगा और वहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही ये गांव ‘वाइब्रेंट विलेजेज’ के रूप में विकसित होंगे।