Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह होसबाले राजस्थान के प्रवास पर, बड़ी रणनीति बनाने की चल रही है तैयारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि डॉ. मोहन भागवत राजस्थान क्षेत्र के प्रवास के पहले चरण में जयपुर प्रांत के अलवर में 14 से 17 सितम्बर तक रहेंगे।

Jaipur News: सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह होसबाले राजस्थान के प्रवास पर, बड़ी रणनीति बनाने की चल रही है तैयारी

जयपुर में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह होसबाले राजस्थान क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले उत्तर पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान) के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में सम्मिलित होंगे और कार्यकर्ताओं का प्रबोधन करेंगे।

इसे भी पढ़िये - Jaipur news: संगठन को धार देने आ रहे हैं RSS चीफ भागवत, प्लान में क्या क्या है शामिल

ये रहेगा कार्यक्रम
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि डॉ. मोहन भागवत राजस्थान क्षेत्र के प्रवास के पहले चरण में जयपुर प्रांत के अलवर में 14 से 17 सितम्बर तक रहेंगे। इसके बाद क्षेत्र प्रवास के दूसरे चरण में डॉ. मोहन भागवत 3 से 6 अक्टूबर तक चित्तौड़ प्रांत में रहेंगे। इसी प्रकार से संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी 25 से 29 सितंबर तक जोधपुर प्रांत में प्रवास पर रहने वाले हैं। इन दोनों के प्रवासों में कार्यकर्ताओं का प्रबोधन का कार्यक्रम भी रहने वाला है । इसके अलावा और कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रवास संघ के शताब्दी वर्ष में संघ कार्य के विस्तार और समाज परिवर्तन के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए है और कार्यकर्ताओं की दृष्टि से भी प्रवास काफी अहम हो रहे हैं।