Jaipur News: रसगुल्ला खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर पढ़िए ये खबर, उड़ जाएंगे आपके होश
अपर आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब विनायक मिल्क फूड प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो पाया कि रसगुल्ले बेहद अस्वच्छ स्थिति में बनाये जा रहे थे। दूध और शरबत में मधुमक्खियां, कीड़े आदि थे। रसगुल्लों को गंदे पानी में ठंडा किया जा रहा था।
राजस्थान के खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने मंगलवार को जयपुर की जालसू तहसील के भीलपुरा सिरसली गांव में विभिन्न ब्रांड नामों से रसगुल्ला, राजभोग, केसरबटी बनाने वाली 'विनायक मिल्क फूड प्रोडक्ट्स' की फैक्ट्री का निरीक्षण किया, जिसमें 20 हजार आइटम मिले। स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक. कई किलो रसगुल्ला, राजभोग, केसरबटी जब्त कर लिया गया है।
इसे भी पढ़िये - Jaipur News: बारिश के तांडव में बुलडोजर बना 'देवदूत', ऐसे बचाई लोगों की जान, अधिकारी भी देखकर हैरान !
अपर आयुक्त पंकज ओझा ने दी जानकारी
अपर आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब विनायक मिल्क फूड प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो पाया कि रसगुल्ले बेहद अस्वच्छ स्थिति में बनाये जा रहे थे। दूध और शरबत में मधुमक्खियां, कीड़े आदि थे। रसगुल्लों को गंदे पानी में ठंडा किया जा रहा था।
कारखाने से आ रही थी बदबू
उन्होंने बताया कि कंपनी की फैक्ट्री में इतनी दुर्गंध थी कि कोई भी आदमी अंदर नहीं रह सकता था। उन्होंने बताया कि यहां केसर बाटी, राजभोग, रसगुल्ला, रसमलाई जैन स्पंजी केसर बाटी, सुदामा केसर बाटी, विनायक रसगुल्ला, बीकानेरी श्री राम रसगुल्ला, श्री राम ताजा रसगुल्ला, विनायक रसगुल्ला, विनायक राजभोग सहित कई ब्रांड नामों से उपलब्ध हैं।
बड़ी तादात में रसगुल्ले, राजभोग, केसर बाटी जब्त
उन्होंने बताया कि यहां करीब 20 हजार किलो तैयार रसगुल्ला, राजभोग, केसर बाटी जब्त किया गया। दूध से बनने वाले इन उत्पादों में कृत्रिम रंग मिलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में रसगुल्ले आदि ऐसी परिस्थितियों में तैयार कर सप्लाई किये जा रहे थे जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। दूध, शरबत, चीनी, घी, सबमें कीड़े और मक्खियाँ लगी हुई थीं।