Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: बारिश के तांडव में बुलडोजर बना 'देवदूत', ऐसे बचाई लोगों की जान, अधिकारी भी देखकर हैरान !

अजमेर में लगातार बारिश हो रही है। पिछले 7 दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।  पीसांगन व केकड़ी में बारिश के पानी में बहने से अब तक दो जनों की मौत हो चुकी है।

Jaipur News: बारिश के तांडव में बुलडोजर बना 'देवदूत', ऐसे बचाई लोगों की जान, अधिकारी भी देखकर हैरान !

मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, अलवर, दौसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की प्रबल संभावना है। जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर टॉक, बांसवाड़ा, कोटा, जालौर, सिरोही में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़िये - Ajmer News: आफत बन कर बरस रहे मेघ, हालात इस कदम खराब कि प्रशासन ने कर दी स्कूल की छुट्टी

अजमेर में जल भराव से स्थिति विकट
अजमेर में लगातार बारिश हो रही है। पिछले 7 दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।  पीसांगन व केकड़ी में बारिश के पानी में बहने से अब तक दो जनों की मौत हो चुकी है।

अजमेर प्रभारी ने जलभराव क्षेत्र का किया निरीक्षण

जिले में बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए प्रभारी सचिव नवीन जैन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी लोक बन्धु ने प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी।

राहत-बचाव के निर्देश 

प्रभारी सचिव नवीन जैन ने जिले में अतिवृष्टि के कारण जल भराव को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।  अजमेर शहर के आनासागर, फॉयसागर, खानपुरा और चौरसियावास के अलावा जिले के अन्य बड़े तालाबों और बांधों में जलस्तर की जानकारी ली गई।

किसी भी स्थान पर पानी रिसाव और पाल टूटने से पूर्व आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये गये। जिले में अब तक हुई वर्षा और पूर्व में हुई औसत वर्षा की तुलना के आधार पर बचाव कार्य करने के निर्देश दिये गये।