Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: नई पीढ़ी भी दे तीज महोत्सव की ओर ध्यान, डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया ये ऐलान !

पर्यटन विभाग ने नवाचार करते हुए इस बार विभागीय वेबसाइट और विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई। जिससे बड़ी संख्या में दर्शकों ने घर बैठे ही सजीव प्रसारण देखकर तीज त्योहार का आनंद लिया है।

Jaipur News: नई पीढ़ी भी दे तीज महोत्सव की ओर ध्यान, डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया ये ऐलान !

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तीज महोत्सव की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि तीज महोत्सव राजस्थान की अनूठी पहचान है। बदलते समय के साथ हम नवाचार कर रहे हैं, जिससे न केवल पर्यटक आकर्षित हों बल्कि हमारी नयी पीढ़ी भी त्योहार को चाव से मनाये।

इसे भी देखिये - Jaipur News: चकनाचूर हुआ पेरिस ओलंपिक में भारत का सपना, विनेश के लिए सदन में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कुछ ऐसे उठाई आवाज

बड़ी संख्या में शामिल हुए पर्यटक
उन्होंने कहा कि इस बार मनाया गया तीज का उत्सव इसी का प्रतीक है कि बड़ी संख्या में जयपुर शहरवासियों ने और देशी-विदेशी पर्यटकों ने तीज माता की सवारी महोत्सव में सहभागिता की है।

सोशल मीडिया साइट्स पर हुई लाइव स्ट्रीमिंग
वहीं पर्यटन विभाग ने नवाचार करते हुए इस बार विभागीय वेबसाइट और विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई। जिससे बड़ी संख्या में दर्शकों ने घर बैठे ही सजीव प्रसारण देखकर तीज त्योहार का आनंद लिया है।

सिटी पैलेस ने निकाली गई सवारी
सावन की रिमझिम फुहारों के बीच तीज की सवारी पूरे हर्ष उल्लास के साथ सिटी पैलेस से निकाली गई। इस बार शोभा यात्रा में आरएसी और जेल बैंड द्वारा प्रस्तुतियों से वातावरण गुंजायमान हो गया। दर्शक भी तीज की सवारी देख झूमते हुए दिखाई दिए।

लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
लोक कलाकारों द्वारा जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ और ताल कटोरा तक मार्ग पर और मार्ग में बनाए गए मंचों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। जिसे देखकर दर्शक झूम गए और समूचे उल्लास और जोश के साथ एक-एक प्रस्तुति का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

ढ़ोल नंगाडों की गूंज से सभी मन्त्रमुग्ध हो गए। लगातार हो रही रिमझिम बारिश में भी न तो दर्शकों का उत्साह कम हुआ और न ही कलाकारों की कला के प्रदर्शन का जूनून। कलाकारों ने एक एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर वातावरण को अद्भुत और भव्य बना दिया। शाही हाथी, सजे हुए ऊंट और उन पर सवार लंबी-लंबी मूंछ लहराते राजस्थानी वेशभूषा में पुरुष, घोड़े, शान से सजी हुई पालकियां, देवी देवताओं का रूप धारण किए हुए बहुरुपियों के साथ ही उछल कूद करते बन्दर रूपी बहुरुपिये दर्शकों में कोलाहल मचा रहे थे।

कालबेलिया कलाकार, कच्छी घोड़ी, नर्तक, बैंड बाजों की स्वर लाहरियों के साथ लोक कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुति और आतिशबाजी के आयोजन ने सम्पूर्ण आयोजन को अद्वितीय बना दिया।

जगह-जगह बैठक व्यवस्था भी की गई
पर्यटन विभाग द्वारा तीज माता की शोभायात्रा और अधिक यादगार बनाने के लिेए पर्यटकों के लिए हिन्द होटल के समीप ही अन्य स्थानों पर भी बैठक व्यवस्था की गई। साथ ही तीज माता की शोभायात्रा पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा भी गई।

राजस्थान ही नहीं पूरे देश में तीज महोत्सव की धार्मिक मान्यता है और इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। ऐसे में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रवासियों को भी तीज महोत्सव से जोड़ने का राजस्थान पर्यटन विभाग का यह शानदार प्रयास रहा।

एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई गईं
पर्यटन विभाग की ओर से इस बार महोत्सव को और अधिक विस्तार दिया गया। जिसके आधार पर तीज की सवारी और सांस्कृतिक गतिविधियों को त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, अल्बर्ट हॉल और तालकटोरा पर एलईडी स्क्रीन्स लगाकर दिखाया गया।
 
पर्यटन विभाग द्वारा इस बार अल्बर्ट हॉल, हवा महल, सिटी पैलेस आदि मुख्य पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् भी बनाए गए। इन पॉइंट्स के जरिए शहरवासी और देशी-विदेश पर्यटक तीज महोत्सव की यादों को संजो कर रखने के लिए सेल्फी लेते हुए नजर आए। वैसे यह विदित है कि हरियाली तीज से देश-प्रदेश में त्यौहारों की शुरूआत होती है।

तीज के रंग... राजस्थान के संग थीम
तीज महोत्सव की थीम तीज के रंग... राजस्थान के संग रखी गई है। इसके साथ ही विभाग द्वारा फोटो कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसके तहत 11 अगस्त तक विभाग के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर प्रतिभागी तीज महोत्सव से जुड़ी पांच-पांच फोटो भेज सकेंगे। चुनिंदा फोटोग्राफ्स को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 
वहीं तीज महोत्सव को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए विभाग तीज महोत्सव के दौरान इन्फ्लूएन्सर्स को भी बुलाया, उनकी नजरिए से भी तीज महोत्सव की रील्स पोस्ट की जाएगी। यह इन्फ्लूएन्सर्स तीज के रंग.. राजस्थान के संग थीम के साथ-साथ तीज के रंग.. घेवर के संग, तीज के रंग.. लहरिया के संग.... और तीज के रंग आभूषणों के संग आदि थीम को इस महोत्सव में शामिल किया है।