Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा करने वाले राजस्थान के इस अधिकारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

पेपर लीक मामले को लेकर पिछली सरकार में काफी हंगामा हुआ। गहलोत सरकार की भी काफी आलोचना हुई। इस दौरान भजनलाल सरकार बनते ही जनवरी महीने में वीके सिंह को एसओजी और एटीएस का मुखिया बनाया गया ।

Jaipur News: पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा करने वाले राजस्थान के इस अधिकारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

राजस्थान में पेपर लीक मामले में खुलासा करने वाले एसओजी प्रमुख विजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह पदक दिया जाएगा। एडीजी वीके सिंह ने पेपर लीक खुलासा मामले में बड़ी भूमिका निभाई थी। एसओजी की कमान संभालने के बाद उन्होंने पेपर लीक में बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था। उनके साथ 15 अन्य पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़िये - Dholpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध, सर्व हिन्दू समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली

इन प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताएं उजागर
पेपर लीक मामले को लेकर पिछली सरकार में काफी हंगामा हुआ। गहलोत सरकार की भी काफी आलोचना हुई। इस दौरान भजनलाल सरकार बनते ही जनवरी महीने में वीके सिंह को एसओजी और एटीएस का मुखिया बनाया गया । इसके बाद उन्होंने पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान सब इंस्पेक्टर 2021, पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2021, सहायक अभियंता परीक्षा 2021, शारीरिक शिक्षक भर्ती, रीट पेपर 2021, फर्स्ट ग्रेड शिक्षक, पटवारी, लाइब्रेरियन और लैब टेक्नीशियन परीक्षा में अनियमितताएं सामने आई थीं।

150 से ज्यादा मास्टरमाइंड गिरफ्तार
एसओजी ने गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की । इस दौरान एसओजी ने विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले 150 मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया। साथ ही राजस्थान पुलिस अकादमी में छापा मारकर 15 से ज्यादा प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को पकड़ा, जिन्होंने परीक्षा के दौरान डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास कराई थी।

जानिए एडीजी वीके सिंह के बारे में 

भजनलाल सरकार बनने के बाद एसओजी और एटीएस के एडीजी वीके सिंह सुर्खियों में रहे। पिछले दिनों राजस्थान में हुए पेपर लीक को लेकर उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। वीके सिंह राजस्थान कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।  उनकी पहली पोस्टिंग भरतपुर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर हुई थी।
इस दौरान उन्होंने राजस्थान के 8 जिलों में पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यभार संभाला। 2021 में उन्हें ट्रैफिक एडीजी बनाया गया। इसके बाद भजनलाल सरकार बनते ही जनवरी 2024 में एडीजी वीके सिंह को एटीएस और एसओजी का मुखिया बनाया गया।

इन्हें भी मिलेगा सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिन्हें सम्मानित किया जाएगा उनमें एडिशनल एसपी देवाराम, सतीश कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, डीएसपी दीपचंद सहारण, इंस्पेक्टर दीप्ति जोशी, जयसिंह राव, सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह, कांस्टेबल बालूराम, सूरज सिंह मीना, सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, प्लान कमांडर हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र आत्मप्रकाश खैरवाल और गुलजारी लाल का नाम भी शामिल हैं।