Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: राजस्थान सरकार की तरफ से जल्द मिलेगी पर्यटकों नई सौगात, सभी पर्यटक उठा पाएंगें ये सुविधा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष सचिवालय में पर्यटन विभाग की निदेशक आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल की मौजूदगी में डॉ. रश्मि शर्मा ने पर्यटन इकाई नीति-2024 के संभावित बिंदुओं सहित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया।

Jaipur News: राजस्थान सरकार की तरफ से जल्द मिलेगी पर्यटकों नई सौगात, सभी पर्यटक उठा पाएंगें ये सुविधा

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पर्यटन, पुरातात्विक एवं धार्मिक स्थलों के सुनियोजित विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण कार्य के आधार पर राजस्थान आने वाले पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जाए।

इसे भी पढ़िये - Dholpur News: खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी, जिला कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

पर्यटन यूनिट नीति—2024 के संभावित बिंदुओं पर चर्चा
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष सचिवालय में पर्यटन विभाग की निदेशक आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल की मौजूदगी में डॉ. रश्मि शर्मा ने पर्यटन इकाई नीति-2024 के संभावित बिंदुओं सहित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए एजेंसियों के चयन में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के निर्देश भी दिए।

राजस्थान @2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा
उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग से सम्बन्धित सभी बजट घोषणाओं की तेज गति से क्रियान्विति करने के लिए भी निर्देश दिए। इसके साथ ही विकसित राजस्थान @2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा कर सहमति प्रदान की।

धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के निर्देश
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणाओं के बिन्दुओं में उल्लेखित श्री खाटूश्याम जी, श्री महावीर जी और अन्य धार्मिक पर्यटन स्थलों का पूर्ण भव्यता और सुनियोजित रूप से जीर्णोंद्धार और विकास कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जमवाय माता मन्दिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर का पूर्ण भव्यता से जीर्णोद्धार किये जाने के निर्देश दिए।