Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पुलिस का अपहरण युवक को ढूंढने का वीडियो हुआ वायरल, 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कके नाहरगढ़ किले से अपहरण अनुज नामक युवक को ढूंढने का वीडियो हुआ वायरल। अपहरणकर्ताओं ने उसे संपन्न परिवार का समझकर बंधक बना लिया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जयपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अनुज को हिमाचल प्रदेश के सोलन से सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का अपहरण युवक को ढूंढने का वीडियो हुआ वायरल, 5 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में नाहरगढ़ किले पर 8 अगस्त को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब कुछ युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। अपहृत युवक का नाम अनुज है, जो अपने साथी के साथ नाहरगढ़ पहाड़ी पर घूमने गया था। वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने अनुज और उसके साथी को देखा और उनको अनुज के अच्छे कपड़े देखकर भ्रम हो गया कि वह एक संपन्न परिवार से है।

ये भी पढ़े- राजस्थान में रोंगते खड़े कर देने वाला सड़क हादसा, मदद के लिए मची चीख-पुकार, चार की मौत, डिब्बा बनी कार

अपहरकर्ताओं ने अनुज को पकड़ा

इसके बाद पैसे के लिए इन युवकों ने अनुज को जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके मुंह पर टेप लगा कर उसके हाथ-पांव बांध दिए। वे युवक अनुज को एक गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। तो वहीं उन युवकों ने अनुज के साथी सोनी के साथ रास्ते में मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया।

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना

जब अनुज अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया। जयपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की। पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि अनुज का अपहरण करने वालों ने उसके परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का प्रयास किया था।

पुलिस ने ड्रोन से किया सर्च

पुलिस टीम ने सोनी से पूछताछ कर पहाड़ी पर ड्रोन से सर्च किया था। पुलिस को अनुज के अपहरण की आशंका लगी तो पुलिस की कई टीम ऑपरेशन में जुट गई थी, इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने अनुज के परिवार से फोन से बातचीत करके 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी। लेकिन परिवार ने इतने पैसे होने से मना कर दिया और पैसे जुटाने के लिए वक्त मांगा था।

पुलिस ने फोन ट्रेस कर जांच की

इसी बीच पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जारी कर दी थी, तो वहीं अपहरणकर्ता पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदलते रहे और बाद में उन्होंने पैसे लेकर कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बैठने को कहा। पुलिस टीमों ने ट्रेन के रूट पर टीमों को तैनात रखा और फिर जैसे ही अपहरणकर्ता धर्मपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसे लेने के लिए आए तो पुलिस ने उनको दबोच लिया।

5 अपहरणकर्ता पकड़े गए

पुलिस ने अपहृत युवक अनुज को सोलन, हिमाचल प्रदेश से सकुशल मुक्त करा लिया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन गिरफ्तार किए आरोपियों में विरेंद्र सिंह, विनोद, अमित कुमार, जितेंद्र भंडारी और जमुना सरकार शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अपहरणकर्ताओं ने अनुज को एक संपन्न परिवार का सदस्य समझा था और इसलिए ही उसका अपहरण किया था। पुलिस की सोलन में छापेमारी के दौरान अनुज को सुरक्षित ढूंढ निकाला है और अपहरण में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।