Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: पुलिस ने रोहित गोदारा की हत्या की साजिश को किया नाकाम, तीन बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश जयपुर में दो हत्याओं की योजना बना रहे थे। रेकी और शूटर की तलाश के दौरान पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस अब मामले में अन्य जुड़े बदमाशों की भी तलाश कर रही है।

Jaipur News: पुलिस ने रोहित गोदारा की हत्या की साजिश को किया नाकाम, तीन बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा की साजिश को नाकाम कर दिया है। रोहित गोदारा ने एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रची थी, जिसमें रवि नाम के एक बदमाश को शामिल किया गया था। बदले में रोहित गोदारा ने रवि के किसी दुश्मन की हत्या करवाने का वादा किया था। इस साजिश में दोनों एक-दूसरे को हथियार और शूटर मुहैया करवा रहे थे।

ये भी पढ़ें- रूप कंवर सती कांड पर अदालत का फैसला, 8 आरोपी बरी, 14 संगठनों की अपील - ‘न्याय अभी अधूरा है’

हत्या की साजिश के पीछे क्या था प्लान

इस साजिश के तहत बदमाश गजराज सिंह उर्फ गज्जू, मृणाल कपूर और रवि विश्नोई ने हत्या की पूरी प्लानिंग कर ली थी। गज्जू, जो विवेक (बदला हुआ नाम) नामक व्यक्ति की हत्या करना चाहता था, ने मृणाल से हथियार मंगवाने के लिए मदद मांगी। मृणाल ने गज्जू को रवि विश्नोई से मिलवाया, जिसके बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई गई। बदले में गोदारा ने सुरेश (बदला हुआ नाम) की हत्या की साजिश रची और शूटर व हथियार उपलब्ध करवाने का वादा किया।

पुलिस की सतर्कता से साजिश का हुआ भंडाफोड़

करधनी थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जयपुर में दो लोगों की हत्या की साजिश रच रहे थे। रेकी करने के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर का इंतजार किया जा रहा था।

कैसे फंस गए पुलिस के जाल में

तीनों बदमाशों ने होटल की तलाश शुरू की थी जहां शूटरों को ठहराया जा सके। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अब पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जयपुर में मर्डर की इस साजिश को विफल कर पुलिस ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया है।