Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: कर्ज चुकाने के लिए नहीं थे पैसे तो कर डाला दोस्त के बेटे का अपहरण,पुलिस ने धर दबोचा

जयपुर के सांगानेर इलाके में कर्ज में डूबे शख्स ने दोस्त के 12 साल के बेटे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने 6 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। 

Jaipur News: कर्ज चुकाने के लिए नहीं थे पैसे तो कर डाला दोस्त के बेटे का अपहरण,पुलिस ने धर दबोचा

राजस्थान की राजधानी जयपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कर्ज में डूबे शख्स ने किडनेपिंग की वारदात को अंजाम दे डाला। वह लाखों के कर्ज में डूबा था जिसे चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए आरोपी ने दोस्त के बेटे का अपहरण कर लिया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें- Kota news: खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था युवा किसान, कैसे आ गई परिजनों को मौत की खबर जानिए

कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का अपहरण

दरअसल,पूरा मामला जयपुर के सांगानेर सदर इलाके का है। मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी की घर के बाहर खेलते हुए एक 12 साल के बच्चे का अपहरण हो गया। जब पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो शक बच्चे के पिता के दोस्त पर गया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं परिजनों ने करीबी दोस्त सचिन मीणा पर शक जताया था,जब पुलिस ने घरवालों से सचिन को फोन कराया तो उसने चेन्नई में होने का बहाना बनाया। हालांकि लोकेशन ट्रेस होने पर आरोपी की लोकेशन जयुपर के पास स्थित आगरा रोड पर मिली। जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया। 

6 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जयपुर के पास स्थित बासखो इलाके में पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वीडियो भी बनाया था। जहां बच्चे को एक बंद कमरे में रखा गया था। उसके हाथ-पैर और मुंह पट्टी से आरोपियों ने बांधे हुए थे। जब बच्चे का रेस्क्यू किया गया वह काफी दहशत में था और डर की वजह से कुछ बोल नहीं पा रहा था। 

कर्ज चुकाना चाहता था आरोपी 

पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन मीणा खर्चीले किस्म का शख्स था। उसने मौजमस्ती में काफी पैसे उड़ा दिये थे। जिससे वह कर्जदार बन गया था उसके पास कर्जा चुकाने के पैसे नहीं थे। इसलिए उसने दोस्त के बेटे का अपहरण करने की प्लानिंग बनाई। इस करतूत में उसका साथ देने वाले अशोक को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बरहाल पुलिस ने दोनों  पर मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।