Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भारी बारीश के बाद चंबल नदी उफान पर, गांव में पहुंचने लगे मगरमच्छ

धौलपुर से होकर गुजरने वाली चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में मगरमच्छ जैसे जंगली जनावर भी देखें गए है।

भारी बारीश के बाद चंबल नदी उफान पर, गांव में पहुंचने लगे मगरमच्छ

धौलपुर अधीक्षण अभियन्ता केन्द्रीय जल आयोग द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है। 5 अगस्त को चम्बल नदी का जलस्तर 127.80 मीटर था। जो कि वर्तमान संकेतों के आधार पर बढ़कर 129.79 मीटर चेतावनी स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद भी जलस्तर के बढ़ने की सम्भावना है।

 ये भी पढ़िए- Sawai Madhopur News: बड़ा सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, पांच घायल 

गौरतलब है कि सोमवार को कोटा बैराज से सुबह 10 बजे 18 हजार 945 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे चम्बल के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। धौलपुर जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चम्बल नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के किनारों पर नहीं जाऐं, ना ही पशुओं को ले जाऐं, सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें।

चंबल नदी पर हर घंटे गैस की निगरानी की जा रही है। जिला कलेक्टर ने जिले के लोगों से उन जगहों से दूरी बनाए रखने की अपील भी की है, जहां पानी का तेज बहाव है। इससे बचने के लिए आपदा प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं। बिल्डर की कई टीमें मौजूद हैं। हालांकि धौलपुर जिले में अभी भी बारिश का असर कम दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र से बारिश के पानी की आवक चंबल नदी में देखने को मिल रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को नदी किनारे वाले क्षेत्रों तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में निरन्तर फील्ड विजिट करने के लिए निर्देशित करें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाये रखते हुए अपने संसाधनों को क्रियाशील व तैयार रखें। राहत एवं बचाव दल मय बचाव उपकरणों के अलर्ट रहें। किसी भी घटना की जानकारी अविलम्ब उच्च अधिकारी अथवा बाढ़ नियंत्रण कक्ष 05642-220033 पर दिया जाना सुनिश्चित करें।